Aadhaar कार्ड धारकों के लिए जरुरी अपडेट, इन बातों पर जरुर करें गौर, वरना होगा पछतावा

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Aadhaar Card Update: आज के समय आधार कार्ड का उपयोग हर कहीं होता है। इसमें 12 डिजिट का नंबर होता है। आधार कार्ड का उपयोग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से कर सकते हैें। आधार को लेकर काफी सतर्कता बरतनी चाहिए। क्यों कि इन दिनों आधार कार्ड का उपयोग काफी हो रहा है। ऐसे में आधार कार्डधारकों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

जानें क्या करें

आधार डिटेल को शेयर करने के लिए सावधानी बरतनी होगी। आधार से लिंक मोबाइल नंबर किसी के साथ शेयर न करें। इसके साथ में बैंक खाता नंबर या फिर पासपोर्ट मातदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि की जानकरी शेयर न करें।

किसी के साथ में अपना आधार नंबर शेयर करनेके लिए UIDAI जेनरेच करना चाहिए। आप आसान से VID जनरेट कर सकते हैं। बता दें वीआईडी को कैलेंडर दिवस में बदला जा सकता है।

बीते 6 साल का अपना आधार वेरिफिकेशन हिस्ट्री यूआईडीएआई की वेबसाइट या फिर एमआधार ऐप पर देख सकते हैं।

ओटीपी बेस्ड आधार के वेरिफिकेशन की काफी सारी सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं। अपने मोबाइल नंबर को आधार से हमेशा अपडेट रखें।

UIDAI आधार बायोमेट्रिक सुविधा देता है। इसे आप आसानी से लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।

आधार से जुड़ी सारी डिटेल के लिए [email protected] पर ईमेल से बंद कर सकते हैं।

आधारकार्ड धारक क्या न करें

अपने आधार पत्र पीवीसी कार्ड या फिर उसकी प्रति को किसी अनजान के साथ में साझा न करें।

आधार को सोशल मीडिया जैसे ट्विटर, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम पर न शेयर करें।

किसी के साथ में आप अपना आधार ओटीपी न जारी करें।

अपने आधार के पिन को भी शेयर न करें।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App