Post Office की इस स्कीम में पैसा लगाने पर कुछ सालों में मिलेगा डबल, जानें डिटेल

By

Web Desk

नई दिल्ली: आज के समय निवेश करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए कई ऑप्शन भी उपलब्ध हैं। पर आज हम आपको एक निवेश योजना के बारे में बता रहे हैं, जो काफी शानदार है। इसमें आपको 170 रुपये का निवेश करना होगा और मैच्‍योरिटी आने पर 19 लाख रुपये की रकम मिलेगी। यह पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है। आइए जानते हैं इसके बारे में…

ये भी पढ़ें- Flipkart  सेल में मात्र 35,000 रुपये मिल रहा आईफोन, देखें महाबचत ऑफर की डीटेल्स

क्या है स्कीम?

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम ‘ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा’ (Gram Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) है। इसमें पॉलिसीधारक को मनी बैक का फायदा मिलता है। यानी जितना पैसा आप निवेश करेंगे उतना पैसा वापस मिलेगा।

पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा

ग्राम सुमंगल योजना की पॉलिसी लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। इसमें मैच्योरिटी पर बोनस दिया जाता है। इस स्कीम को 15 से 20 साल के लिए लिया जा सकता है। इसका लाभ भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है।

मान लीजिए आपकी उम्र 25 साल है और 10 लाख का सम अश्योर्ड खरीदते हैं। इसके बाद पॉलिसी का समय 15 साल रखते हैं तो नेट मंथली प्रीमियम 6793 रुपये का होगा। वहीं अगर पॉलिसी का समय 20 साल रखते हैं तो मंथली प्रीमियम 5121 रुपये देना होगा। इस हिसाब से देखा जाए तो रोजाना 170 रुपये जमा करने होंगे।

20 साल की अवधि पर मिलेगा मनी बैक का फायदा

अगर आप पॉलिसी 20 साल के लिए लेते हैं तो 8 साल, 12 साल और 16 साल की अवधि पर 20-20 फीसदी के हिसाब से मनी बैक मिलता है। इसके बाद बाकी का पैसा बोनस के साथ मैच्योरिटी पर मिलेगा। अगर पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो सारा पैसा नॉमिनी को मिलेगा।

मिलेगा 19 लाख रुपये का फंड

अब रकम की बात करें तो 15 साल तक प्रीमियम भरते हैं तो बोनस की राशि 15X4500X10=6.75 लाख रुपये होगी। वहीं 20 साल तक प्रीमियम भरते हैं तो  बोनस की राशि 20X4500X10=9 लाख रुपये होगी। अब इसमें सम अश्योर्ड 10 लाख रुपये का है, ऐसे में 15 साल में कुल 16.75 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं 20 साल बाद 19 लाख रुपये मिलेंगे।

Web Desk के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App