LPG Gas: गैस उपभोक्ता इन बातों का रखें ध्यान, बाद में गैस कनेक्शन हो जाएगा बंद

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली LPG Gas Cylinder: अगर आप एलपीजी गैस उपभोक्ता है तो आपको सब्सिडी मिलती होगी। आपको बता दें अब आपके लिए ईकेवाईसी करानी जरुरी है। अगर अपनी ईकेवाईसी नहीं कराते हैं तो आपको गैस सिलेंडर सब्सिडी नहीं मिलेगी। साथ ही गैस कनेक्शन को ब्लॉक भी कर दिया जाएगा।

आपको बता दें राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में उज्जवला गैस के 1 लाख 95 हजार 483 कनेक्शन हैं। इनमें से आधे ने भी अभी केवाईसी नहीं कराई हैं इसके अलावा भी जिले में तकरीबन 2 लाख गैस कनेक्शन हैं। इनमें से करीब 7 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही ईकेवाईसी कराई है।

अगर आप केवाईसी नहीं कराते हैं तो उनको आने वाले समय में काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसको लेकर गैस कंपनियां भी गंभीर हो गई हैं। ऐसी स्थिति में कंपनियां लोगों के गैस कनेक्शन को भी ब्लॉक भी कर दिया है।

गैस वितरक भी कर रहे केवाईसी

अगर गैस उपभोक्ता गैस एजेंसी नहीं आ रहे हैं तो वह अपने गैस वितरक से भी ईकेवाईसी करा सकते हैं। वितरक अपने मोबाइल से गैस उपभोक्ता की ईकेवाईसी कर देगा।

इन बातों का रखें ध्यान

अगर किसी उपभोक्ता के नाम से गैस कनेक्शन हैं वह खुद ही संबंधित दस्तावेज लेकर गैस एजेंसी जा रहे हैं। वह किसी भी सूरत में अपने परिवार के लोगों को नहीं भेंजे। नहीं तो केवाइसी नहीं हो पाएगी। इसलिए गैस उपभोक्ता खुद ही जाए और केवाईसी अपडेट कराएं।

ऑनलाइन तरीके से केवाईसी कराने के लिए वेबसाइट पर जाएं

वेबसाइट के होमपेज पर आपको एचपीए इंडियन और भारत गैस कंपनी के गैस सिलेंडर की तस्वीर दिखेगी।

आपके पास जिस गैस कंपनी का कनेक्शन हैं उस कंपनी के सिलेंडर की फोटो को क्लिक करें।

संबंधित गैस कपनी की वेबसाइट पर केवाईसी का ऑप्शन देखेगा जिस पर क्लिक करना है।

यहां पर आपको मोबाइल नंबर, उपभोक्ता नंबर और एलपीजी आईडी की जानकारी मांगी जाएगी। इनमें से आपको कोई एक जानकारी देनी होगी।

इसके बाद आधार वेरिफिकेशन होगा और ओटीपी जनरेट का ऑप्शन देखेगा। ओटीपी जनरेट के बाद नया पेज ओपन होगा।

इस पेज के बाद कंपनी की तरफ से पूछी गई जानकारी देनी होगी और आपके केवाईसी अपडेशन के प्रोसेस को पूरा किया जाएगा।

ऑनलाइन तरीके से केवाईसी कैसे करवाएं

सबसे पहले आपको संबंधित एजेंसी में जरुरी दस्तावेजों को लेकर जाना है।

वहां पर गैस एजेंसी संचालक से कॉन्टैक्ट करें।

गैस एजेंसी संचालक को जरुरी कागजों की फोटो कॉपी पेश होंगी।

अब गैस एजेंसी संचावलक आपकी आंखों या फिर अंगूठे को स्कैन करेंगे।

सत्यापान के बाद गैस एजेंसी संचालक की तरफ से आपकी ईकेवाईसी की जाएगी।

ऑफलाइन तरीके से ईकेवाईसी के लिए आधार कार्ड, गैस कनेक्शन नंबर, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जरुरत होगी।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App