Electricity Saving Tips: लगातार बढ़ रहे बिजली के बिल से न हो परेशान, इन खास टिप्स से बचेगा पैसा

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली Electricity Saving Tips: अप्रैल महीने की शुरुआत होते ही भीषण गर्मी शुरु हो गई है। मौसम के बदलते ही इस बार ज्यादा जगहों पर हीटवेव का कहर रहेगा और इसके चलते लोगों से ज्यादा समय घरों में रहने की सलाह दी गई है। लेकिन घर में रहने की वजह बिजली ज्यादा खर्च होती है और इसका प्रभाव दिखता है।

अगर आप अपने बिजली के बिल को कम करना चाहते हैं तो कुछ आसान टिप्स को अपना सकते हैं। आज हम इस लेख बता रहे हैं। उन टिप्स के बारे में द्वारा आप पर्यावरण को बचाने और बिजली बिल दोनों बचा सकते हैं।

ऐसे होगी बिजली की बचत

टीवी और सेटअप बॉक्स जैसे अपलायंसेज के लिए हमेशा ध्यान रखें कि मेन स्विच ऑफ करें। स्टैंडबाय मोड में भी अप्लायंसेज काफी बिजली की सेविंग करते हैं।

एक एक्सटेंशन बोर्ड का उपयोग करें। ऐसा करने से आप एक साथ सभी अप्लायंसेज स्विच ऑफ कर सकते हैं। उदाहरण के लिए आप अपने पीसी या पर्सनल कंप्यूटर, टीवी और सेट-टॉप बॉक्स को एक्सटेंशन बोर्ड में लगा सकते हैं।

पुराने ट्यूबलाइट और बल्ब की जगह एलईडी बल्ब का उपयोग करें। 10 वाट का एक फिलामेंट बल्ब 10 घंटे में 1 यूनिट बिजली खर्च करता है वहीं एक एलआईडी बल्ब 111 घंटो में 1 यूनिट बिजली की खपत करता है।

हरियाण सरकार के द्वारा बताया गया है कि 20वाट की एक सीएफएल उपयोग करके आप साल में 700 रुपये तक के बिजली के बिल को बचा सकते हैं. हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर भी बिजली को कम करके लिए कुछ टिप्स बताए गए हैं।

अपनी ट्यूब लाइट को साफ रखें। गंदी ट्यूबलाइट से बल्ब की रोशनी कम हो जाती है। यानि कि आधी लाइट घट जाती है। बहुत सारी ऑटोमैटिक डिवाइसेस लाइट में एनर्जी को बचाने में सहायक होते हैं। जहां पर भी ये संभव हो सके कि मोशन सेंसर, ऑटोमैटिक टाइमर, डिमर और सोलर सेल का उपयोग करें।

इसके अलावा फ्रिज को हमेशा ऐसी जगहों से दूर रखें जहां पर हीट आती हो। जैसे कि डायरेक्ट सनलाइट, रेडिएटर और ओवन व कुकिंग अप्लायंसेज आदि।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App