How to check gold purity: सोना असली है या फिर नकली ऐसे आसान तरीके से करें जांच, पढ़ें डिटेल

Avatar photo

By

Adarsh Pal

नई दिल्ली How to check gold purity: देश में हर किसी के घर में गोल्ड होगा। हमारे देश में गोल्ड संस्कृति और आस्था के साथ में जुड़ा है। आमतौरपर गोल्ड 18, 22 और 24 कैरेट प्योरिटी के साथ में आता है।

सोने की प्योरिटी को लेकर अक्सर लोगों के मन में सवाल बना रहा है। लेकिन हॉलमार्क को बेचे जाने वाले गोल्ड और सिल्वर की ज्यौलरी में उपयोग होने वाली घांतुओ की प्योरिटी का सर्टिफिकेट माना जाता है।

देश में ही नहीं कई देशों में हॉलमार्क ही महंगी धातुओं की शुद्धता की गारंटी देता है। हॉलमार्किग स्कीम का मुख्य लक्ष्य मैन्युफैक्चरिंग को प्योरिटी से जुड़ी कानूनी जरूरतों का पालना कराना और जनता को धोखाधड़ी से बचाना होता है। देश में गोल्ड और सिल्वर की हॉलमार्किंग की जाती है।

फटफाट चेक करें सोने की प्योरिटी

अपनी जूलरी पर हॉलमार्क चेक करें। हॉलमार्क बताता है कि जूलरी में कितने फीसदी गोल्ड इस्तेमाल किया गया है। बीआईएस देश में गोल्ड के आभूषणों के प्रमाणन एजेंसी है।

बीआईस ऐप से चेक करें गोल्ड की प्योरिटी

हॉलमार्किंग की अथेंटिसिटी की जांच करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या फिर एपल स्टोर से बीआईएस केयर एप्लीकेशन डाउनलोड करें और अपने नाम, फोन नंबर और ईमेल का उपयोग करके लॉग इन करें। जूलरी की हॉलमार्किंग वेरिफाई करने के लिए आपको वेरिफाई एचयूआईडी सेक्शन पर विजिट करना होगा।

इस पर क्लिक करने के बाद एक नए पेज पर जाएंगे। जहां पर आप उस गोल्ड जूलरी की एचआईडी टाइप कर सकते हैं। अब सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपको गोल्ड जूलरी की सारी एचयूडी डिटेल्स दिखेंगी। इसमें ज्लैलरी का रजिस्ट्रेशन नंबर, हॉलमार्किंग सेंटर, एएचसी रजिस्ट्रेशन नंबर, एएचसी एड्रेस, आर्टिकल टाइप आदि की जानकारी होगी।

आसानी से कर सकते हैं कंप्लेन

बीआईएस ऐप की कंप्लेन फीचर का उपयोग करके आप खराब या फिर निम्न मानक गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स मार्क के गलत इस्तेमाल या प्योरिटी के झूठे वादे जैसे मामलों पर अपनी कंप्लेन दर्ज करा सकते हैं। बीआईएस ऐप किसी भी वस्तु या फिर उत्पाद पर आईएसआई, हॉलमार्कट और सीआरएस रजिस्ट्रेशन चिन्हों की ऑथेंटिकेशन कर सकता है।

बिना हॉलमार्क वाली जूलरी की जांच ऐसे करें

वहीं ग्राहक अपनी जूलरी की किसी भी बीआईएस मान्यता प्राप्त हॉलमार्किंग सेंटर पर जांच करा सकते हैं। ये सेंटर ग्राहकों की जूलरी और सेंपल्स की जांच के लिए पैसे लेते हैं। हॉलमार्किंग सेंटर ग्राहकों को एक जांच रिपोर्ट देते हैं। जिसमें प्रोडक्ट के बारे में सटीक जानकारी होती है।

Adarsh Pal के बारे में
Avatar photo
Adarsh Pal आदर्श पाल छत्रपति शाहू जी महाराज युनिवर्सिटी कानपुर से पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त कर टाइम्सबुल मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम कर रहे हैं। कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में माहिर और पत्रकारिता में लगभग 3 साल का अनुभव। टाइम्सबुल में आने से पहले आदर्श पाल न्यूज बाइट और न्यूज चेकर हिंदी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App