नई दिल्ली: New Tata Nexon EV 2023. देश में एक ही कार मेकर कंपनी हैं, तो ग्राहकों के दिलों कि बात जानती है, जी हां टाटा मोटर्स ने दिल जीतने वाला कारनामा कर दिखाया है, कंपनी नए मॉडल में को लॉन्च कर मारुति से लेकर हुंडई के होश उड़ा दिए हैं। जिससे मार्केट में कंपनी छा गई है।

देश में एक ओर जहां मंहगी ईवी आ रही है, तो ग्राहकों के लिए बेजोड़ मजबूती के साथ में सस्ती ईवी को लॉन्च कर रही है। कंपनी ने मारुति हुंडई कंपनी के टक्कर में ये ईवी को ला दिया है। ऐसे में ग्राहक मंहगे पेट्रोल से बचने के लिए इस ईवी खरीदारी कर सकते हैं।

दरअसल Nexon EV में सिर्फ कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव और फीचर्स अपग्रेड्स देखने को मिलें बल्कि टाटा ने इस मॉडल में कुछ मकैनिकल बदलाव भी किए हैं। जिससे ये ईवी खास होने से इसमें की रेंज  पहले से बेहतर रेंज के साथ आती है।

किस वेरियंट की कितनी कीमत

  • MR क्रिएटिव+ ट्रिम की कीमत 14.74 लाख रुपये है।
  • यह MR एंट्री लेवल मॉडल है. फियरलेस ट्रिम की कीमत 16.19 लाख रुपये है।
  • इसके फियरलेस+ वेरियंट के लिए 16.69 लाख रुपये खर्च करने होंगे।
  • फियरलेस+S वेरियंट की कीमत 17.19 लाख रुपये है
  • एंपावर्ड वेरियंट की कीमत 17.84 लाख रुपये है
  • LR यानी लॉन्ग रेंज में फियरलेस ट्रिम की कीमत 18.19 लाख रुपये है।
  • फियरलेस+ वेरियंट की कीमत 18.69 लाख रुपये है।
  • फियरलेस+S वेरियंट की कीमत 19.19 लाख रुपये है।
  •  एम्पावर्ड+ वेरियंट की कीमत 19.94 लाख रुपये है

 Nexon.ev में ऐसा है पॉवरट्रेन और रेंज

Nexon.ev के मीडियम रेंज (MR) डेरिवेटिव में 30 kWh बैटरी पैक लगाया गया है, यह बैटरी पैक सिंगल फुल चार्ज पर 325 किमी की रेंज दे सकता है। वहीं, Nexon.ev के लॉन्ग रेंज (LR) डेरिवेटिव में बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है। यह सिंगल-चार्ज पर 465 किमी की रेंज दे सकता है।

यह खबरें भी पढ़ें