नए Activa Electric संग बाजार में होगा Honda का दबदबा, जानें कब हो रही है लॉन्च

Saurav Kumar

Honda Activa Electric: देश के स्कूटर सेगमेंट में होंडा कंपनी की स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) को काफी पसंद किया जाता है। इसका नाम कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर में शामिल है। इसमें कंपनी पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज ऑफर करती है।

अब कंपनी होंडा एक्टिवा 7 जी (Honda Activa 7G) को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कई रिपोर्ट्स की माने तो यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर होगी। इसमें कंपनी दमदार बैटरी पैक के साथ ही कई एडवांस फीचर्स ऑफर करने वाली है।

नए और एडवांस फीचर्स के साथ आएगी एक्टिवा 7जी

कंपनी अपनी इस नेक्स्ट जेनरेशन एक्टिवा 7G में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी। वहीं इसमें कंपनी कई एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध कराएगी। इसमें कंपनी ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ ही एबीएस ऑफर कर सकती है।

ऐसे में इसके महिलाओं के बीच और ज्यादा पॉपुलर होने की उम्मीद है। अभी मौजूदा स्कूटर में कंपनी ने फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम पर आधारित 109.51cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया है।

यह इंजन 7.79 पीएस की अधिकतम पावर के साथ ही 8.84 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं इसमें आपको 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी मिल जाता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है। इसमें आपको 12 इंच का फ्रंट व्हील मिलता है।

एक्टिवा 7जी की संभावित कीमत

कंपनी ने Honda Activa 7G को कीमत को लेकर अभी कोई ऑफिशियल सूचना नहीं दी है। लेकिन कई रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस स्कूटर कि कीमत करीब 1 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रख सकती है।

ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो होंडा का यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आपको बता दें कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बाजार में एंट्री करना चाहती है। कंपनी इसपर तेजी से काम कर रही है और इसे जल्द ही आप देश की सड़कों पर देख पाएंगे।

Share this Article