इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा लॉन्च, 22 हजार रुपये की बचत के साथ कर सकेंगे खरीदारी

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्लीः देशभर में अब पेट्रोल-डीजल के दाम में काफी इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिससे हर किसी की जेब का बिगड़ता दिख रहा है। आप भी पेट्रोल और डीजल की बढ़ती महंगाई से परेशान हैं तो फिर तनिक भी देर नहीं करें। हम आपको एक बढ़िया मौका बताने जा रहे हैं, क्योंकि इन दिनों मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों के बीच गर्दा मचा रहे हैं।

साल 2019 में रोल आउट होने वाली फेम 2 सब्सिडी स्कीम के सेकेंड सेशन की समय सीमा आगामी 31 मार्च 2024 को खत्म होने जा रही है। ऐसे में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां अपने वाहनों पर बड़ी छूट ऑफर करने का काम कर रही है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

फटाफट उठाए ऑफर का फायदा

टीवीएस मोटर्स भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस IQUBE की खरीद पर ऑफर दे रहा है। 25 मार्च से पहले रजिस्टर करने पर ग्राहकों को 22,065 रुयपे की FAME सब्सिडी मिलेगी, जिसकी आप खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वेरिएंट्स में शामिल किया जाता है।

इसमें IQUBE ST शामिल है। फिलहाल ST वेरिएंट की बुकिंग बंद कर दी गई है। इलेक्टि्रिक मोटर 4.4 KWH का पावर आउटपुट देता है। आप इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट सिंगल चार्ज में आराम से 100 किमी और एसटी वेरिएंट 145 किमी रेंज प्रदान करता है।

इसमें टॉप स्पीड 78 किमी प्रति घंटा है। इसकी बैटरी की बात करें तो 4.30 घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज करने का काम किया जा सकता है।

जानिए स्कूटर की खासियत

कंपनी के दावे के अनुसार, यह स्कूटर महज 4.2 सेकेंड में ही 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इको और पावर दो अलग-अलग मोड के साथ आने वाले इस स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया जाता है। इसमें आप आसानी से दो हेलमेट रख सकते हैं।

इसके अलावा स्कूटर के दोनों ओर 12 इंच के पहियों पर ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। IQUBE स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 157 मिमी और सीट की ऊंचाई 770 मिमी है। स्टैंडर्ड वेरिएंट 7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। एस वेरिएंट 7 इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ दिया जाता है। इसकी खरीदारी आप समय रहते कर सकते हैं।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App