नई दिल्ली: देश में फेस्टिवल में लोगों में कुछ ना कुछ खरीददारी करने का समय में होता है। लोग अक्सर साल भर में पैसे को जोड़कर इस खास मौके को चुनते हैं। वही इस फेस्टिवल के खास मौके पर ऑटो कंपनी भी ग्राहकों को एक से बढ़कर एक ऑफर देती है, जिससे सेल्स बढ़ें और कंपनी का फायदा हो, ऐसे में आप भी ऑफिस या बिजनेस के लिए लेट हो जाते हैं, और इसी के चलते अब इस शुभ अवसर पर अगर आप एक नया खास लुक  और बढ़िया स्कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हम आपके लिए तीन ऐसे बेस्ट स्कूटर की जानकारी दे रहे हैं, जो न सिर्फ परफॉर्मेंस में बढ़िया हैं, बल्कि इनको सिटी राइड  बेस्ट ऑप्शन बन सकते हैं।

आप को बता दें कि देश में अगले सोमवार से (26 सितंबर, 2022) से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। इसी के साथ फेस्टिव सीजन की भी शुरुआत हो जाएगी और एक बार फिर से बाजार सजेंगे। वही खास मौके पर स्कूटर को खरीद सकते हैं, जिससे कंपनियो के द्धारा दिए जा रहे ऑफर का लाभ उठा सके।

Honda Activa 6G 

स्कूटर सेगमेंट Honda Activa 6G पहले स्थान पर बना हुआ है।  यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। अपने स्टाइलिश डिजाइन की वजह से यह स्कूटर काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि Honda Activa 6G की कीमत  72,400 रुपये से शुरू होती है।

वही इस Honda Activa 6G के  इंजन की बात करें, तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है।  परफॉर्मेंस के मामले में यह स्कूटर निराश नहीं करता। इसमें 6 कलर ऑप्शन आपको मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

  • Hero Pleasure+ 110 XTec 

कम बजट और स्टाएलिस स्कूटर पंसद करने वाले लोगों के लिए Hero Pleasure+ 110 XTec एक खास ऑप्सन है। जिसे मेल-फीमेल आसानी से राइड कर सकते हैं।  वही Hero Pleasure+ 110 XTec की कीमत: 69,088 रुपये से शुरू होती है।

Hero Pleasure+ 110 XTec स्कूटर पहले अब कई नई सुविधाओं से लैस है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ के साथ अन्य फीचर्स शामिल हैं। इंजन की बात करें, तो स्कूटर 110cc का इंजन दिया है जोकि 8 BHP की पावर और 8.7Nmका टोर्क देता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर का माइलेज 69.00 Kmpl है।

  • TVS Jupiter

मार्केट में टीवीएस मोटर की बाइक और स्कूटर स्पीड के लिए जाने जाते हैं, जिसमें स्कूटर सेगमेंट टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter ) खास है। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 69,571 रुपये से शुरू होती है। इस बजट में ग्राहकों की द्धारा काफी पंसद किया जाता है।

आज के समय में Jupiter एक भरोसमंद स्कूटर है और यह अच्छे फीचर्स से लैस इंजन की करें तो Jupiter में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी सीट के नीचे 21 लीटर का स्पेस दिया गया है, जहां आप अपना जरूरी सामान रख सकते हैं। इसकी बड़ी और आरामदायक सीट आपके लंबे सफर के लिए बेस्ट रहेगी। वही इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो,  कंपनी का दावा है कि जुपिटर की माइलेज 64 kmpl तक की है।

यह खबरें भी पढ़ें

मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। दैनिक जागरण न्यूज पेपर से...