Hanuman Puja: क्या आप भी हनुमान जी की पूजा करते समय करते हैं ये छोटी सी गलती?

Avatar photo

By

Sanjay

Hanuman Ji:मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है। कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से की गई पूजा का फल जल्दी मिलता है। साथ ही बजरंगबली भी भक्तों पर जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। इतना ही नहीं इस दिन व्रत रखने का भी विशेष महत्व होता है।

 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पूजा के दौरान की गई छोटी-छोटी गलतियां कई बार हनुमान जी को नाराज कर देती हैं। या फिर भक्तों को पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है। इन्हीं गलतियों में से एक है।

पूजा के बाद हनुमान जी की आरती न करना। कई बार लोग पूजा को ऐसे ही ख़त्म कर देते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि देवी-देवताओं की पूजा तभी पूर्ण मानी जाती है जब वह आरती और मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हो। और तभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं. जानिए मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के बाद कौन सी आरती करनी चाहिए। ,

श्री हनुमंत स्तुति ॥

मारुत तुल्यवेगं,
जितेन्द्रियं, बुद्धिमतां वरिष्ठम् ॥
वातात्मजं वानरयुथ मुख्यं,
श्रीरामदुतं शरणम प्रपद्धे ॥

Sanjay के बारे में
Avatar photo
Sanjay मेरा नाम संजय महरौलिया है, मैं रेवाड़ी हरियाणा से हूं, मुझे सोशल मीडिया वेबसाइट पर काम करते हुए 3 साल हो गए हैं, अब मैं Timesbull.com के साथ काम कर रहा हूं, मेरा काम ट्रेंडिंग न्यूज लोगों तक पहुंचाना है। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App