अगर आप भी SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं और Tata मोटर्स के नए मॉडल्स का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है! Tata मोटर्स जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी प्रीमियम SUV रेंज को और भी मजबूत करने वाला है। 2026-27 तक कंपनी तीन नई प्रीमियम SUV लॉन्च करेगी जिनमें सिएरा का नया अवतार, Avinya इलेक्ट्रिक SUV और Avinya X कूप-SUV शामिल हैं।

ये नए मॉडल्स न सिर्फ बेहतरीन डिज़ाइन और फीचर्स के साथ आएंगे, बल्कि इनकी परफॉरमेंस भी कमाल की होगी। तो चलिए, डिटेल में जानते हैं इन नई Tata SUV के बारे में!

Read More – Redmi Note 14 SE vs Vivo T4x vs Tecno Pova 7 vs Infinix Note 50s: Who is the real Performance King of 15K?

1. Tata सिएरा

Tata सिएरा भारतीय मार्केट में एक बार फिर वापसी करने वाली है और इस बार यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन में मौजूद होगी। 90s की सबसे पॉपुलर SUV में से एक सिएरा को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार पेश किया गया था। हाल ही में इसकी टेस्टिंग की तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि यह जल्द ही लॉन्च होने वाली है।

Tata Sierra launch confirmed for second half of 2025 Check all details here  टाटा ने सुनाई खुशखबरी! इस दिन आएगी कंपनी की सबसे दमदार SUV सिएरा, कई मैजिकल  फीचर से होगी लोड,

सिएरा का डिज़ाइन ओरिजिनल सिएरा से मिलता जुलता है। इसका बॉक्सी स्टाइल, ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस और एक्सटेंडेड लास्ट रो। इलेक्ट्रिक वर्जन में यह हारियर EV जैसे 65 kWh और 75 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है। वहीं पेट्रोल वर्जन में नया 1.5L नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन और 2.0L डीजल इंजन ऑप्शन के तौर पर मिल सकते हैं।

2. Tata अविन्य

Tata मोटर्स ने 2022 ऑटो एक्सपो में अविन्य कॉन्सेप्ट को पेश किया था, और अब इसकी पहली प्रोडक्शन वर्जन 2027 में लॉन्च होगी। अविन्य रेंज में कुल पांच मॉडल्स होंगे, जिन्हें P1, P2, P3, P4 और P5 कोडनेम दिया गया है। P1 मॉडल, जो अविन्य कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन होगा।

टाटा अविन्या ईवी अभी 2 साल दूर | ऑटोकार इंडिया

3. Tata अविन्य X

Tata मोटर्स ने 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अविन्य X कूप-SUV कॉन्सेप्ट का वर्ल्ड प्रीमियर किया। यह अविन्य रेंज के P4 मॉडल के रूप में लॉन्च हो सकता है। हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा डिटेल्स नहीं मिली हैं लेकिन यह 2027 के अंत तक मार्केट में आ सकता है।

Read More – Vivo T4R, iQOO Z10R, Moto G86 Power and Moto G96: Which Phone Will Impress Everyone?

अविन्य X JLR के EMA आर्किटेक्चर पर बनी होगी और यह Tata की अब तक की सबसे महंगी EV होगी, जिसकी कीमत 35-40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है। इसमें मल्टीपल बैटरी ऑप्शन, 500+ km की रेंज, फास्ट-चार्जिंग और लेवल 2 ADAS सिस्टम दिया जाएगा।