फुल टैंक में दिल्ली से लखनऊ पहुंचा देगी ये TVS बाइक, खरीदने के लिए चाहिए बस इतना सा बजट, जानें 

TVS Raider 125. देश में बाइक मार्केट में ऐसी कई जबरदस्त बाइक है। जो लोगों की जरूरतों को पूरा करती है। अगर आप का भी बाइक को  खरीदने का इरादा है, कम बजट है लेकिन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन वाली बाइक खरीदना चाहते हैं। तो परेशान मत हो क्योंकि यहां पर आप को टीवीएस की ऐसी जबरदस्त बाइक के बारे जानकारी दे रहे है। जो कम बजट में भी मंहगी बाइक की फीलिंग कराएगा।

- Advertisement -

 

दरअसल हम यहां पर बात कर रहे है, टीवीएस की TVS Raider 125 बाइक के बारे में, जो मौजूदा समय में  यूथ को कफी पंसद आ रही है। जिसे खरीदने के बाद में कोई पछतावा नहीं होता है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें-फिर से बढ़ा अमेरिका-रूस में तनाव! अब भारत में हो जाएगा पेट्रोल-डीजल मंहगा, जानिए वजह

TVS Raider 125 कीमत

टीवीएस की TVS Raider 125 की कीमत 87 हजार रुपये से शुरू हो जाती है।, जो 1 लाख 3 हजार रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। कंपनी ने टीवीएस रेडर बाइक कई वैरिएंट्स में उपलब्ध कराया है, जिसमें SX, SSE, स्प्लिट सीट और सिंगल सीट खरीदने के लिए मिल जाते है।

- Advertisement -

TVS Raider में इंजन और माइलेज

TVS Raider 125 में इंजन दमदार मिलता है, जिससे यह बाइक माइलेज के मामले में कई बाइक को टक्कर देती है। इसमें 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन मिलता है, जो 11.38 पीएस की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह बाइक 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती है। इस इंजन के बदौलत 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड के समय लेती है।

कंपनी का दावा है कि यह बाइक 60 से 65 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। जिससे आप को फुल टैंक में 600 किलो मीटर की दूरी तय करने में मदद करता है।

मिलते हैं एक से बढ़कर एक फीचर्स

जहां तक TVS Raider 125 मे मिलने वाले फीचर्स की बात है तो बाइक में 5-इंच TFT डिस्प्ले,  वॉयस असिस्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे 85 से ज्‍यादा ब्लूटूथ कनेक्टेड फीचर्स, यूएसबी चार्जर, स्प्ल्टि सीट्स, डिजिटल स्‍पीडोमीटर,पैनिक ब्रेक अलर्ट जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।  रेडर में ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक मिलते है।

ये भी पढ़ें-जल्द ही बंद हो जाएगा WhatsApp! कुछ बदलाव भी देखने को मिलेंगे, यहां जानें वजह

किफायती है TVS Raider 125 बाइक

बता दें कि भारतीय बाजार में युवाओं सहित हर उम्न के लोगों के लिए TVS Raider 125 एक परफैक्ट बाइक है, जिसे आप 8 अलग कलर में खरीद सकते हैं। आज के समय में लोगों को ऑफिस या बिजनेस के कामकाज के लिए बाइक से चलना काफी आसान हो गया है। जिसकी वजह से लोग कम बजट मे बाइक खरीदने की कोशिश करते हैं।

 

- Advertisement -

For you

PSSSB Group C Recruitment 2025- Hostel Superintendent, Storekeeper & More, Check Eligibility and Apply

PSSSB Group C Recruitment 2025. The Punjab Subordinate Services...

CAT 2025 Guidelines- One Wrong Outfit Could Cost You Your Exam, Check Rules Now!

CAT 2025 Guidelines. The CAT 2025 exam will be...

SSC Stenographer Result 2025 OUT – Download Scorecard at ssc.gov.in

SSC Stenographer Result 2025 OUT. The Staff Selection Commission...

Optical Illusion- Finding the Hidden ‘85’ Among 35s Isn’t Easy, Can You Spot It in Just 5 Seconds?

Optical Illusion. Many optical illusions appear daily on social...

Mind-Blowing Optical Illusion- Find the Secret ‘44’ Among 48s Before Time Runs Out!

Mind-Blowing Optical Illusion. Every day, some optical illusion goes...

Topics

Related Articles

Popular Topics