नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने दूसरे कार्यकाल से ही लगातार रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने युद्ध को रोकने के लिए न सिर्फ व्लादिमीर पुतिन से बात की, बल्कि अपनी टीम को रूस के दौरे पर भी भेजा। इन सबके बीच ट्रंप का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई मेरी नहीं है। दरअसल, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने सीबीएस चैनल को दिए अपने 60 मिनट के इंटरव्यू में कहा था कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले डोनाल्ड ट्रंप को एक बार यूक्रेन का दौरा करना चाहिए।

ट्रंप को यूक्रेन आना चाहिए

जेलेंसकी ने कहा, रूस-यूक्रेन युद्ध पर कोई भी फैसला लेने से पहले, किसी भी तरह के शांति प्रस्ताव से पहले डोनाल्ड ट्रंप को यूक्रेन आना चाहिए। यहां के लोग, युद्ध लड़ रहे सैनिक, अस्पताल, चर्च और वो बच्चे जिनकी जिंदगी तबाह हो गई और जो मारे गए। उन्हें यह सब करीब से देखना और समझना चाहिए। इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, ‘रूस-यूक्रेन युद्ध बाइडेन की लड़ाई है, मेरी नहीं। मैं अभी-अभी राष्ट्रपति बना हूँ और अगले चार साल तक (जब तक मैं पद पर हूँ) कोई नई समस्या नहीं होगी। न तो राष्ट्रपति पुतिन की तरफ से और न ही किसी और की तरफ से।

धांधली नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा, ‘इस युद्ध से मेरा कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मैं फिर भी और अधिक विनाश और जानमाल के नुकसान को रोकने की कोशिश कर रहा हूं। अगर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में धांधली नहीं हुई होती और चुनाव निष्पक्ष रूप से हुआ होता, तो यह भयानक युद्ध कभी शुरू नहीं होता। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की और कुटिल जो बिडेन ने इस भयावहता को शुरू होने देने में बहुत बुरा काम किया। इसे शुरू होने से रोकने के कई तरीके थे, लेकिन वह अब बीती बात हो गई है। अब हमें इसे रोकना होगा, और जल्दी से, बहुत दुख की बात है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव करने जा रहे मुलाकात, तय हो सकता है बिहार के CM का चेहरा?