Bade Miyan Chote Miyan का नया गाना रिलीज के साथ मचा रहा धमाल, Sonakshi Sinha ने उड़ाए सबके होश

Avatar photo

By

Priyanka Singh

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’  रिलीज के करीब है! फिल्म का नया गाना ‘मस्त मलंग झूम’ रिलीज हो चुका है, जिसमें एक बार फिर अक्षय और टाइगर की शानदार दोस्ती देखने को मिल रही है।

फिल्म की हाइलाइट्स 

  • पहला टीजर और टाइटल ट्रैक रिलीज होने के बाद अब ‘मस्त मलंग झूम’ गाना लॉन्च कर दिया गया है, जो एक पार्टी एंथम है।
  • इस गाने में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा का लुक सामने आया है, जो अक्षय और टाइगर के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।
  • गाना अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निकिता गांधी ने गाया है, जबकि लिरिक्स इरशाद कामिल और संगीत विशाल मिश्रा का है।
  • फिल्म ईद के मौके पर 11 अप्रैल को रिलीज होगी।
  • यह 1998 की फिल्म ‘बड़े मियाँ छोटे मियाँ’ का रीमेक है, जिसमें अमिताभ बच्चन, गोविंदा और रवीना टंडन ने मुख्य भूमिका निभाई थीं।
  • फिल्म का निर्देशन अली अब्बास ज़फ़र ने किया है, जबकि प्रोडक्शन पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

क्या अक्षय और टाइगर की जोड़ी इस रीमेक के साथ धमाल मचा पाएगी? यह तो फिल्म रिलीज होने पर ही पता चलेगा, लेकिन ‘मस्त मलंग झूम’ गाना फिल्म के लिए अच्छा संकेत जरूर है!

BMCM का नया गाना

  • फिल्म में प्रथ्वीराज सुकुमारन और मनुषी छिल्लर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। फिल्म के ट्रेलर को भी बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है। इस गाने को 28 फरवरी को रिलीज़ किया गया है। इसे अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और निखिता गांधी की आवाज़ है।

गाने के रिलीज़ होने पर, प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर मुख्य अभिनेताओं की केमिस्ट्री की सराहना की और अक्षय की ऊर्जा की प्रशंसा की। यह फिल्म वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा एएजेड फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई है। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित और लिखित, यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ईद 2024 पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

Priyanka Singh के बारे में
Avatar photo
Priyanka Singh 8 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह इस समय Timesbull.com को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश,शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम किया। इनके लेखनी को Timesbull.com पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। यहां प्रियंका सिंह ने लेखनी के साथ - साथ वीडियो कार्य क्षेत्र में भी कार्य किया। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। फिर प्रियंका सिंह Timesbull.com के साथ जुड़ी। प्रियंका ने हर बीट से जुड़े कंटेट पर काम किया है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App