पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजप्रताप से हाल ही में पटना में ईडी ने पूछताछ की थी। इसके बाद अब राजद ने पोस्टर वार छेड़कर अपने विरोधियों को चेताया है। पोस्टर में लालू प्रसाद यादव के बारे में लिखा है, “टाइगर अभी जिंदा है।” मधुबनी के हरलाखी विधानसभा के राजद नेता निषाद मंडल ने पटना की सड़कों पर पोस्टर लगाए हैं। इसमें लालू प्रसाद यादव की तस्वीर है और उसके नीचे लिखा है, “न झुके हूं न झुकूंगा।” मोटे अक्षरों में लिखा है, “टाइगर अभी जिंदा है।

राजनीति भी शुरू हो गई

पोस्टर में लालू प्रसाद यादव की बड़ी तस्वीर है और उन्हें रस्सी से बांधकर ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स द्वारा खींचते हुए दिखाया गया है। अब लालू प्रसाद यादव को टाइगर बताकर यह संकेत दिया गया है कि चाहे कुछ भी हो जाए, लालू प्रसाद झुकने वाले नहीं हैं। वह ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स से लड़ते रहेंगे। तेजस्वी यादव ने पिछले बुधवार को विधानसभा में भी यह बात कही है। अब आरजेडी के इस पोस्टर पर बिहार में बयानबाजी की राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि पोस्टर में लिखा है कि न मैं झुक रहा हूं, न झुकूंगा, मतलब बिहार को और लूटूंगा, और बर्बाद करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि ईडी ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप से काफी देर तक पूछताछ की है.

जनता ने सभी को हरा दिया

ईडी ने कई प्लॉट की जानकारी लेने की कोशिश की है, लेकिन ये लोग इसका जवाब नहीं दे पाए. उसके दूसरे दिन आरजेडी की ओर से यह अजीबोगरीब बैनर बिहार की जनता को हैरान कर रहा है कि बाघ अभी जिंदा है. यानी खजाना खाली होना अभी बाकी है. प्रभाकर मिश्रा ने आगे कहा कि आरजेडी की अभी और दुर्गति होनी बाकी है. ऐसे पोस्टर और बैनर लगाने से बिहार की जनता का मन बदलने वाला नहीं है. ऐसे कई बाघ चुनाव मैदान में आए लेकिन जनता ने सभी को हरा दिया. अब आरजेडी के बाघ की बारी है. जनता चुनाव का इंतजार कर रही है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल को मिलेगी क्या सजा? इस सीएम पर नजर, नागपुर हिंसा होने की वजह आई सामने