पटना: नौकरी के लिए जमीन मामले में ईडी राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) से पूछताछ करने जा रही है। इसको लेकर भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि जो सबूत मिले हैं, उसमें लालू को बख्शा नहीं जाएगा। चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं किया जा रहा है। राजद का आरोप खोखला है। गुजराल-देवगौड़ा के कार्यकाल में लालू को सजा हुई थी। मनमोहन सरकार के दौरान उन्हें सजा हुई थी। पटना शगुना मोड़ में जमीन कहां से मिली।
आप पर भी शिकंजा कसेंगी
दिल्ली में फ्रेंड्स कॉलोनी में जमीन और मकान कहां से मिला, जवाब दें। उन्होंने कहा कि कोई कितना भी बड़ा आदमी क्यों न हो, रेलवे में नौकरी देने के बदले गरीबों की जमीन हड़पने और धोखाधड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। कानून की पहुंच दूर तक है। कार्रवाई होगी। आपको बता दें कि कल राबड़ी देवी और तेजप्रताप से पटना स्थित ईडी कार्यालय में घंटों पूछताछ हुई थी।
वहीं, आरजेडी विधायक ऋषि कुमार ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि जब-जब लालू परिवार पर ईडी-सीबीआई की छापेमारी या पूछताछ होती है, तब-तब बिहार में सत्ता परिवर्तन होता है. उन्होंने नीतीश का नाम लिए बिना कहा कि ईडी की कार्रवाई के जरिए बीजेपी ने अपने सहयोगियों को संदेश दिया है कि चुनावी साल में अगर आप लोग इधर-उधर घूमेंगे तो जांच एजेंसियां आप पर भी शिकंजा कसेंगी.
दुरुपयोग हो रहा
चुनावी साल में जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. लालू कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे नहीं झुके और उसी का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है. इसके अलावा आरजेडी विधायक मुकेश रौशन ने दावा किया कि जब-जब बिहार में लालू परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसा है, तब-तब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ है. इस बार भी सियासी खेल होगा. नए राजनीतिक समीकरण बनेंगे. लालू परिवार पर ईडी की कार्रवाई नीतीश कुमार को संदेश है कि अगर आप इधर-उधर घूमेंगे तो आप लोग भी पकड़े जाएंगे. बदले की भावना से लालू को परेशान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन लालू डरने वाले नहीं हैं. नौकरी के बदले जमीन का यह झूठा मामला है. जांच एजेंसियों को कुछ नहीं मिला है. लालू परिवार निर्दोष है.
ये भी पढ़ें: औरंगजेब विवाद पर BJP सांसद का खौला खून, हिंदुओं पर हुआ बहुत अत्याचार, कार्रवाई की जाएगी










