Yashasvi Jaiswal: राजकोट में आई यशस्वी नाम की चली आंधी, इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए ठोक दी सेंचुरी

Avatar photo

By

Amit Mishra

राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन युवा भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मानो तबाही मचा दी हो. सीरीज के दूसरे मैच में डबल सेंचुरी ठोकने वाले इस बल्लेबाज ने एक और शतक अपने नाम कर लिया. उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके जड़ते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने चौथा शतक पूरा किया. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में यह उनका तीसरा शतक है. जायसवाल ने यह शतक पूरा करने के लिए 122 गेंदों का सामना किया।

 

यशस्वी जायसवाल ने अपनी इनिंग की शुरुआत धीमी की. वह शुरुआत में सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं. जायसवाल ने शुरुआती 35 रन 73 गेंदों में बनाए. इसके बाद उन्होंने चौके-छक्के की लाइन लगा दी. शतक पूरा करने के लिए आखिरी 75 रन उन्होंने मात्र 49 गेंदों में पूरे किए. यशस्वी ने इस दौरान अपना अर्धशतक छक्के के साथ पूरा किया, जबकि मार्क वुड की गेंद पर चौका जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया ।

भारत ने हासिल की बड़ी बढ़त

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने इस मैच में 300 रन से ऊपर की बढ़त ले ली है. खबर लिखे जाने तक पारी के 43 ओवर पूरे हो चुके थे. यशस्वी 104 रन और शुभमन 56 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 184 रन था. बता दें कि भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा के बल्ले से शतक निकला, जबकि डेब्यू कर रहे सरफराज खान ने 62 रन की आक्रामक पारी खेली थी ।

इंग्लैंड की पारी 319 पर सिमटी

तीसरे दिन का खेल इंग्लैंड की बल्लेबाजी से शुरू हुआ. दूसरे दिन शतक जड़कर नाबाद लौटे बेन डकेट (133 रन) और जो रूट ने बल्लेबाजी करना शुरू किया. रूट 18 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो को कुलदीप यादव ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. अगला विकेट शतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे बेन डकेट का गिरा ।

डकेट 153 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 319 रन पर ऑलआउट हो गई. कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 रन का योगदान दिया. मोहम्मद सिराज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. कुलदीप यादव और जडेजा को 2-2, जबकि बुमराह और अश्विन को 1-1 विकेट मिला. बता दें कि अश्विन फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के चलते टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

 

 

Amit Mishra के बारे में
Avatar photo
Amit Mishra This side for Amit Mishra Sports Journalist Motivation. "The best motivation always comes from within." ... Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App