Rohit Sharma New Record In Ind vs Pak Match Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर रोहित शर्मा ने एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।

Rohit Sharma New Record In India vs Pakistan Match Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। बता दें कि एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। इस मुकाबले में लगातार हो रही बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा था। जिसके बाद अब आज ( 11 सितम्बर) को एक बार फिर दोनों टीमें आमने सामने होंगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले में रोहित ने क्या रिकॉर्ड बनाया है।

बना दिया बड़ा रिकॉर्ड

एशिया कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंद पर 56 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जड़े थे। इस पारी में कुल 10 बाउंड्री जड़ते ही उन्होंने इतिहास रच दिया। वह एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में 100 बाउंड्री जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले से पहले उनके नाम कुल 90 बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज था। इस दौरान उन्होंने कुल 68 चौके और 22 छक्के जड़े थे। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज ने टॉप किया है।

मास्टर ब्लास्टर के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। उनके नाम एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में कुल 116 बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। जिसमें उन्होंने 108 चौके और 8 छक्के जड़े हैं। इस लिस्ट में सचिन, रोहित के अलावा, वीरेन्द्र सहवाग, शिखर धवन और सुरेश रैना का भी नाम शामिल है।

एशिया कप के ओडीआई फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट-

1. सचिन तेंदुलकर – 116 बाउंड्री
2. रोहित शर्मा – 100 बाउंड्री
3. वीरेन्द्र सहवाग – 79 बाउंड्री
4. शिखर धवन – 70 बाउंड्री
5. सुरेश रैना – 66 बाउंड्री

यह खबरें भी पढ़ें

अनिल कुमार टाइम्सबुल वेबसाइट के साथ पिछले 5 महीने से स्पोर्ट्स बीट पर काम कर रहे...