Video: 19 साल के इस लड़के ने छोड़ दिया कैच तो रिकी पोंटिंग ने दे दिया यह रिएक्शन, वीडियो हो रहा है जमकर वायरल

By

Aniket Kumar Jha

17 मई को धर्मशाला में आईपीएल सीज़न 16 का 64वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन अंत में जाकर दिल्ली की टीम ने बाज़ी मार ली और मुकाबले को 15 रनों से अपने नाम कर लिया। इसी मैच के दौरान कुछ ऐसा हो गया जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग आग बबूला हो गए।

यश धुल ने छोड़ दिया कैच

दरअसल, जब इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी तब पारी के 10वें ओवर में स्पिनर कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से गेंदबाज़ी करने के लिए आए। इस दौरान पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ अथर्व तायडे और लियाम लिविंगस्टन क्रीज़ पर मौजूद थे। कुलदीप यादव के द्वारा डाली गई 10वें ओवर की चौथी गेंद पर पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ अथर्व तायडे ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट खेल दिया जो सीधे वहां पर तैनात खिलाड़ी यश धुल तक जा पहुंचा।

19 वर्षीय खिलाड़ी यश धुल यह कैच नहीं लपक सके। धुल के द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद जहाँ एक तरफ गेंदबाज़ कुलदीप यादव मायूस दिखे तो वहीं दूसरी तरफ कोच रिकी पोंटिंग अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए। कैमरे में दोनों के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया कैद हो गई और अब दोनों का ही रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ अथर्व तायडे ने यश धुल के द्वारा कैच छोड़े जाने का पूरा फायदा उठाया और अपना अर्धशतक जड़ दिया। अथर्व तायडे ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 55 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें 2 बेहतरीन छक्के और 5 चौके शामिल थे। हालांकि, अथर्व तायडे की यह अर्धशतकीय पारी भी पंजाब किंग्स को जीत नहीं दिला सकी और दिल्ली कैपिटल्स ने 15 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1658908518651691008?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1658908518651691008%7Ctwgr%5E20e959e7dbf9d3d23b22220fcd5ed18325d060c0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.cricketaddictor.com%2Fipl-2023%2Fwatch-video-yash-dhull-dropped-catch-of-atharva-taide-on-kuldeep-yadav-delivery-ricky-ponting-reaction-went-viral%2F

Aniket Kumar Jha के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App