IPL 2023: ऑरेंज और पर्पल कैप की लिस्ट में हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी ने मचाया धमाल

By

Anil Kumar

IPL 2023: शनिवार 6 मई को हुए डबल हेडर के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप लीडरबोर्ड में काफी बदलाव आया है। जानिए आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट।

IPL 2023: Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच हुए मुकाबले के बाद आईपीएल 2023 की ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। शनिवार डबल हेडर के पहले मैच में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने सामने थीं। वहीं दिन के दूसरे मैच में दिल्ली और बैंगलोर की भिड़ंत हुई थी। इन दोनों मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप की रेस में फाफ डुप्लेसी अभी भी सबसे आगे हैं। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में डुप्लेसी ने 44 रन की पारी खेली, इसी के साथ वह इस आईपीएल सीजन में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं पर्पल कैप लीडरबोर्ड में चेन्नई के तुषार देशपांडे सबसे ऊपर हैं। तुषार देशपांडे के नाम इस सीजन में 19 विकेट हैं।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

सबसे पहले एक नजर डालते हैं आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की सूची पर। आरसीबी के फाफ डुप्लेसी के अलावा इस लिस्ट में चेन्नई के डेवोन कॉन्वे, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, आरसीबी के विराट कोहली और चेन्नई के ऋतुराज गयकवाड़ मौजूद हैं। शुभमन गिल को टॉप 5 सूची से बाहर जाना पड़ा है, उनके नाम इस सीजन 375 रन हैं।

IPL 2023 ऑरेंज कैप की लिस्ट

फाफ डुप्लेसी- 511 रन
डेवोन कॉन्वे- 458 रन
यशस्वी जायसवाल- 442 रन
विराट कोहली- 419 रन
ऋतुराज गायकवाड़ – 384 रन

वहीं अगर बात करें पर्पल कैप लीडरबोर्ड में शामिल टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में, तो चेन्नई के तुषार देशपांडे के अलावा इस लिस्ट में गुजरात के मोहम्मद शमी और राशिद खान, के साथ मुंबई इंडियंस के पीयूष चावला और पंजाब के अर्शदीप सिंह हैं।

IPL 2023 पर्पल कैप की लिस्ट में

तुषार देशपांडे- 19 विकेट
मोहम्मद शमी 18 विकेट
राशिद खान 18 विकेट
पीयूष चावला – 17 विकेट
अर्शदीप सिंह- 16 विकेट

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App