IPL 2023 CSK vs GT Qualifier 1: धोनी बनाम हार्दिक, कैसी होगी आज के मुकाबले की प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट, जल्दी जानें

By

Anil Kumar

CSK vs GT, IPL 2023 Playoff: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने सामने होंगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

IPL 2023, CSK vs GT Qualifier 1: आईपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में आज (23 मई) हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस और कैप्टन कूल एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आमने सामने होंगी। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम को एक बार फिर क्वालीफायर 2 में खेलने का मौका मिलेगा। जो शुक्रवार 26 मई को खेला जाएगा।

IPL 2023 चेन्नई बनाम गुजरात पिच रिपोर्ट

आज का यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाना है। यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी ज्यादा फायदा देती है। ऐसे में आज के इस मुकाबले में रनों की बरसात भी देखने को मिल सकती है। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। जिस कारण इस मैच में ओस का रोल काफी ज्यादा अहम हो जाएगा। इस सिचुएशन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

चेन्नई और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े

चेन्नई और गुजरात के हेड टू हेड आंकड़े आपको काफी ज्यादा हैरान कर देंगे। क्योंकि आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे सफल टीम गुजरात के सामने भीगी बिल्ली बन जाती है। आइए देखते हैं इन आंकड़ों को। यह दोनों टीमें अब तक आईपीएल में कुल तीन बार आमने सामने हुई हैं, जिसमें तीनों ही बार गुजरात ने बाजी मारी है। ऐसे में आज के इस अहम मुकाबले में चेन्नई कमबैक की पूरी कोशिश करेगी। जिसके चलते आज के इस मुकाबले को रोमांच कई गुना अधिक हो जाएगा। गुजरात की टीम पहली बार चेन्नई में कोई मुकाबला खेलने उतरेगी, ऐसे में वहां की कंडीशन से भली भांति परिचित सीएसके अपना जलवा बिखेर सकती है।

IPL 2023 CSK vs GT मैच की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और माथीसा पथिराना।

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा और यश दयाल।

Anil Kumar के बारे में
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App