AUS vs WI: आंद्रे रसेल ने मचाई खलबली, T20I में रदरफोर्ड के साथ मिलकर बना दिया World Record

Avatar photo

By

Amit Mishra

Andre Russell Record in T20I: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है।

ऑस्ट्रेलिया (AUS vs WI 3rd T20I) के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड (Records for T20I Matches) बना दिया है।

Maruti Suzuki Swift 2024: Booking, features, launch date and price

2024 Bajaj Pulsar 125: Powerful bike with powerful updates! 

 

दरअसल, शेरफेन रदरफोर्ड के साथ मिलकर रसेल ने 139 रन की साझेदारी छठे विकेट के लिए की, जो टी-20 इंटरनेशनल में छठे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड (Highest partnership for the sixth wicket in T20I) है.

शेरफेन रदरफोर्ड ने जहां 40 गेंद पर 67 रन की नाबाद पारी खेली तो वहीं रसेल ने 29 गेंद पर 71 रन बनाए जिसमें उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. रसेल ने पहले 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगले 4 गेंद में 21 रन बनाए. रसेल के साथ रदरफोर्ड ने अपनी पारी में 40 गेंद का सामना किया, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. दोनों के कारनामें को देखकर विश्व क्रिकेट भी हैरान है ।

 

जैम्पा के एक ओवर में कूटे 28 रन (6 0 4 6 6 6)

रसेल ने एडम जैम्पा (Andre Russell vs Australia 3rd T20, Adam Zampa) के एक ओवर में 28 रन बनाए. दरअसल, वेस्टइंडीज की पारी के 19वें ओवर में रसेल के सामने जैम्पा गेंदबाजी करने आए. रसेल ने पहली गेंद पर छक्का लगाया, फिर दूसरी गेंद पर रन नहीं बना सके. तीसरी गेंद पर चौका , इसके बाद चौथी गेंद, पांचवीं और छठी गेंद पर लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का लगाकर जैम्पा की खूब खबर ली. जैम्पा ने 4 ओवर में 65 रन दिए. रसेल और रदरफोर्ड ने मिलकर फैन्स का खूब मनोरंजन किया. इसके अलावा आपको बता दें कि रसेल टी-20 क्रिकेट में 8,000 ज्यादा रन और 400 विकेट का डबल पूरा करने दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं ।

 

Amit Mishra के बारे में
Avatar photo
Amit Mishra This side for Amit Mishra Sports Journalist Motivation. "The best motivation always comes from within." ... Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App