WEATHER FORECAST: फिर बिगड़ेगा मौसम का मिजाज, राजस्थान सहित इन इलाकों में होगी जमकर बारिश

Avatar photo

By

Vipin Kumar

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित आसपास के हिस्सों में धीरे-धीरे तापमान चढ़ता जा रहा है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने लगी है। सुबह से बुधवार को धूप खिली रही है, जहां एक दम मौसम साफ है। उत्तर भारत के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी होने से तापमान लगातार नीचे गिरता जा रहा है, जिससे कड़ाके की सर्दी अभी भी जारी है।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के मैदानी हिस्सों में सर्द हवा ने लोगों का जीना हराम कर दिया है, जिससे लोगों की मुसीबत बनती जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों में गिरते तापमान के चलते घनी सर्दी पड़ रही है, जिससे लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से निकल रहे हैं।

दक्षिण भारत के कई इलाकों में सुबह बारिश होने से तापमान काफी नीचे गिर गया। इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई हिस्सों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है।

फटाफट जानें मौसम का ताजा अपडेट

आईएमडी के अनुसार आगामी कुछ दिनों कई जगह बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, अलीपुर, जलपाईगुड़ी और मालदा में गुरूवार से मौसम रहने की संभावना है। इसके अलावा सुबह हल्के कोहरे को छोड़ दिया जाए तो बुधवार को भी मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहने की उम्मीद जताई है। इस दौरान तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी मेदिनीपुर और दक्षिण चौबीस परगना जिलों में भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही यहां बादलों की गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

दो दिनों तक सुबह हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। बंगाल से सर्दी भी गायब होती जा रही है। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के रहा था। मंगलवार को बढ़कर 21 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

आईएमडी के अनुसार, आज बुधवार जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और श्रीगंगानगर में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही जोधपुर, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ में बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसके अलावा टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिले के आसपास हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बूंदाबांदी और हल्की बारिश के कारण हवाओं में नमी रहने की संभावना है।

Vipin Kumar के बारे में
Avatar photo
Vipin Kumar पत्रकारिता के क्षेत्र में 6 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा न्यूज 24 पॉर्टल में 3 साल सेवा दी। क्राइम, पॉलिटिकल, बिजनेस, ऑटो, गैजेट्स और मनोरंजन बीट्स पर काम किया। अब करीब 2 साल से उभरती वेबसाइट Timesbull.com में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Install App