Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी (gori nagori) का हरियाणवी जगत (haryanvi industry) में अलग ही तरह का रुतबा है. सपना चौधरी (sapna choudhary) के बाद लोकप्रियता में गोरी नागोरी को ही गिना जाता है. क्या आपको पता है कि गोरी नागोरी (gori nagori) का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचाने का काम कर रहा है, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल दीवाना और पागल हो जाता है.

आप देख सकते हैं कि सपना गोरी नागोरी (gori nagori) का एक और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है. इस वीडियो को देखकर सच में आपका दिल दीवाना हो जाएगा, जिसका कोई तोड़ नहीं है. बदली-बदली लागे गाने पर गोरी नागोरी (gori nagori) बवाल ठुमकों से सभी को बेकाबू करती दिख रही हैं. इस वीडियो को लोग बार-बार देखते नहीं थक रहे.

Read More: मुसलमानों को आंख उठाके देखा तो खैर नहीं, इस CM ने दी चुनौती, सांप्रदायिक हिंसा भड़क रही

Read More: Dance Video: Thare Mitha Bol गाने पर सुनीता बेबी ने रिकॉर्डतोड़ डांस से मचाई धूम, जमकर नाचे ताऊ

गोरी नागोरी ने जीता युवाओं और बूढ़ों का दिल

हरियाणवी क्वीन गोरी नागोरी (gori nagori) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. उनके यूट्यूब वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी नागोरी हरे सूट में एकद क्यूट चमक रही हैं, जिनके चाहने वाले हर जगह आपको मिल जाएंगे. बदली-पदली लागे गाना बार-बार सुना जा रहा है. इस धाकड़ वीडियो को 3 साल पहले अपलोड किया गाय है.

अब तक 522 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जहां फैंस तारीफ में खूब कसीदे पढ़ते जा रहे हैं. आप देख सकते हैं कि इस वीडियो पर लगभग 3 हजार लाइक भी मिल चुके हैं. वायरल हो रहा वीडियो भी ज्यादा देर का नहीं बल्कि 2.50 मिनट का बताया जा रहा है.

गोरी नागोरी का बढ़ रहा रुतबा

क्या आपको पता है कि गोरी नागोरी (gori nagori) का रुतबा हरियाणवी इंडस्ट्री में ही नहीं बल्कि बाकी जगह भी बढ़ता जा रहा है. जिन्हें देखने को फैंस की भीड़ एकदम इकट्ठा हो जाती है. सपना चौधरी की तरह गोरी नागोरी भी बिग बॉस के मंच पर पहुंचकर अपनी अलग ही छाप छोड़ने में सफल हुई हैं. उन्हें देखने को जवान, बूढ़े और महिलाएं सब पागल बन जाती हैं जिनके चाहने वालों की संख्या आपको हर जगह मिल जाएगी, जिनका कोई तोड़ नहीं है.

Read More: Flipkart OMG Gadgets Sale: CMF Phone 1 पर बंपर छूट, जानें नई कीमत और फीचर्स

Read More: Dance Video: 52 गज का दामन गाने पर SAPNA CHOUDHARY ने लूटा सबका दिल, रात में भीड़ बेकाबू, देखें