Haryanvi Dance Video: सुनीता बेबी (SUNITA BABY) को हर जगह बहुत लाइक किया जाता है, जिन्हें देखने को भीड़ अमादा बन जाती है. सुनीता एक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. Thare Mitha Bol गाना लोगों के बीच तहलका मचाने का काम करता दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी धमाकेदार तरीके से कमर हिलाकर सबका दिल जीतने का काम कर रही हैं जिनके लिए फैंस भी दीवाने होते जा रहे हैं.
इस वीडियो को हरियाणवी मैना चैनल पर अपलोड किया गया है, जो आपने नहीं देखा तो समझो कुछ नहीं देखा. इससे पहले भी सुनीता बेबी (SUNITA BABY) की चाहत में फैंस की भीड़ बेकाबू होते जा रहे हैं जो लोगों का दिल और दीवाना बनाने का काम करती नजर आ रही हैं.
Read More: Citroen Car Discount Offer: इस महीने Citroen की SUV और हैचबैक कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Read More: नई MG 4 हैचबैक: शानदार डिजाइन, दमदार बैटरी और एडवांस फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक कार
सुनीता बेबी ने लूटा सबका दिल
सपना चौधरी (SAPNA CHOUDHARY) के बाद सुनीता बेबी (SUNITA BABY) का नाम आता है, जिनका डांस खूब पसंद किया जाता है. आपने उनके यूट्यूब वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी (SUNITA BABY) गले में दुपट्टा डालकर रिकॉर्डतोड़ गदर मचाने का काम कर रही हैं. वायरल वीडियो को 46 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिसे 4 साल पहले अपलोड किया गाय है.
अब तक वीडियो के नीचे कमेंट कर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं करते दिख रहे हैं, जिनका डांस आपने देख लिया तो आपा खो बैठेंगे. कुछ फैंस तो सुनीता बेबी की तुलना सपना चौधरी से कर रहे हैं.
सपना चौधरी को टक्कर दे रही सुनीता बेबी
हरियाणवी जगत में नाम रोशन करने वालीं सपना चौधरी को सुनीता बेबी (SUNITA BABY) टक्कर देती नजर आ रही हैं. आप देख सकते हैं कि सुनीता बेबी टाइट सूट में एकदम क्यूट नजर आती हैं. सुनीता के अलावा रचना तिवारी और कोमल रंगीली भी हरियाणवी इंडस्ट्री की क्वीन हैं, लेकिन सपना चौधरी का तोड़ अभी तक नहीं मिल सका. सपना चौधरी को अब सुनीता बेबी अलग ही अंदाज में टक्कर देती नजर आती हैं.
Read More: मोहम्मद यूनुस और शहबाज शरीफ की बढ़ी रही है दोस्ती, क्या दुनिया में मचने वाली है तबाही!
Read More: Oppo F29 5G और F29 Pro 5G भारत में लॉन्च, सुपर ड्यूरेबिलिटी, जबरदस्त बैटरी और शानदार कैमरा










