नई दिल्ली: शेयर बाजार (Stock Market) में आज भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई, लेकिन जल्द ही यह पटरी से उतर गया। शुरुआती बढ़त गंवाकर सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में 200 और निफ्टी में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी थी।
हरे लाईन पर बिजनेस कर रहे
अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्केई 225 इंडेक्स करीब दो फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसी तरह दक्षिण कोरिया के कोस्पी इंडेक्स में भी 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखा गई है। हांगकांग का हैंगसेंग (1.36%), ताइवान का TAIEX (2.44%) और चीन का SSE कंपोजिट इंडेक्स (0.15%) भी हरे लाईन पर बिजनेस कर रहे हैं। भारत को छोड़कर बाकी प्रमुख एशियाई बाजार है वो तेजी में हैं। हालांकि इससे पता यह चलता है कि भारतीय बाजार में दबाव भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से है।
बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा
पहलगाम हमले के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ सख्त कदम उठाए हैं। इससे तनाव और बढ़ने की आशंका है। इस आशंका ने बाजार की चाल को प्रभावित किया है। विशेषज्ञ पहले ही कह रहे हैं कि एक-दो सत्रों तक बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। हालांकि, इसके बावजूद किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है।
ये भी पढे़ें: AC अगर आप 1.5 Ton वाला चलाना चाहते है , तो जान लीजिये इस चीज की होगी जरूरत, बिजली होगी फ्री?