नई दिल्ली: गर्मी आते ही लोगों को अपने घरों में एसी की जरूरत पड़ने लगती है। पूरे उत्तर भारत में अप्रैल से सितंबर-अक्टूबर तक गर्मी रहती है। हालांकि, एसी (AC) लगवाने से बिजली बिल का खर्च भी बढ़ जाता है। अगर आप अपने घर में 1.5 टन का एसी लगवाते हैं तो औसतन रोजाना 100 रुपये खर्च बढ़ जाता है। ऐसे में आपको हर महीने करीब 3,000 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। वहीं, 6 महीने में आपको करीब 15 से 18 हजार रुपये का बिल चुकाना पड़ेगा।
10 सोलर पैनल की जरूरत होगी
बढ़ते बिजली बिल से निजात पाने के लिए कई लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगवा रहे हैं। हालांकि, कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि क्या सोलर पैनल के जरिए AC चलाया जा सकता है? आपको बता दें कि आप सोलर पैनल पर सिर्फ AC ही नहीं बल्कि पूरे घर का लोड दे सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक या दो नहीं बल्कि कम से कम 10 सोलर पैनल की जरूरत होगी, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये तक हो सकती है। आसान भाषा में समझें तो घर में 1.5 टन का AC चलाने के लिए आपको 5kW का सोलर पैनल चाहिए होगा। अगर आप चाहते हैं कि AC चलाने पर भी आपको बिजली का बिल न आए तो इसके लिए आपको ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाना होगा। इसके लिए आप अपने AC समेत पूरे घर का लोड सोलर पैनल पर डाल सकते हैं।
2 से 3 घंटे ही AC चला पाएंगे
इसमें आपको सोलर इन्वर्टर के साथ हैवी ड्यूटी बैटरी लगाने की जरूरत होती है। सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल से आने वाले डीसी करंट को AC में बदल देता है, जिसके जरिए आप AC समेत पूरे घर का लोड चला पाएंगे। रात में आपको बैटरी के ज़रिए बिजली मिलती रहेगी. हालांकि, बैटरी से आप सिर्फ़ 2 से 3 घंटे ही AC चला पाएंगे. इसके समाधान के लिए आपको ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम या हाइब्रिड सोलर सिस्टम लगवाना होगा. ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने के लिए आपको बिजली विभाग में आवेदन करना होगा. इसमें रात के समय आपके घर का लोड मेन सप्लाई पर रहेगा. हाइब्रिड सोलर सिस्टम की बात करें तो इसमें आपको बिजली बिल के साथ-साथ पावर कट की समस्या भी नहीं होगी.
ज़्यादा पैनल लगवाने पड़ सकते
इसमें दिन में सोलर पैनल से मिलने वाली अतिरिक्त बिजली को सरकार के खाते में जमा किया जा सकता है. इससे आप रात में लोड सप्लाई पर रहने के बाद भी जमा की गई बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप घर में किस तरह का सोलर सिस्टम लगवाना चाहते हैं. एक औसत घर की ज़रूरतों को देखते हुए 5kW का सोलर पैनल उपयुक्त हो सकता है. अगर आपके घर में ज़्यादा अप्लायंस हैं, तो आपको ज़्यादा पैनल लगवाने पड़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से लिया भारत ने बदला, निवेशकों को करोड़ों रुपए का नुकसान!