SRH vs GT: वॉशिंगटन सुंदर ने दिखाया दम, नंबर-4 पर भेजने वाले इस शख्स का फैसला निकला मास्टरस्ट्रोक

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो बने वॉशिंगटन सुंदर। उन्होंने न सिर्फ मौके का फायदा उठाया बल्कि टीम की मुश्किल घड़ी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए जीत की मजबूत नींव रखी।

- Advertisement -

मैच के बाद सुंदर ने खुलासा किया कि उन्हें नंबर-4 पर बैटिंग के लिए भेजने का फैसला किसका था। सबको लगा कि ये कप्तान शुभमन गिल का निर्णय होगा, लेकिन असल में यह मास्टरस्ट्रोक था कोच का।
सुंदर ने कहा, “दो विकेट जल्दी गिर गए थे, तभी कोच ने मुझसे कहा कि मैं नंबर चार पर जाऊं। यह मेरे लिए एक रेयर मौका था और मैंने सोचा कि इसे हाथ से नहीं जाने दूंगा।”

पावरप्ले में झटके, फिर भी बदली मैच की तस्वीर

153 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में साई सुदर्शन और अगले ओवर में जोस बटलर आउट होकर पवेलियन लौट गए। स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 16 रन थे और दो विकेट गिर चुके थे।
इसी समय क्रीज़ पर आए कप्तान शुभमन गिल, जिन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ टीम को संभाला। वहीं दूसरी तरफ सुंदर ने भी तेजी दिखाई। पावरप्ले के आखिरी ओवर में उन्होंने 20 रन बटोरे और रनचेज को नई दिशा दी।

- Advertisement -

गिल-सुंदर की पार्टनरशिप ने दिखाया क्लास

गिल और सुंदर के बीच 90 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने गुजरात की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। हालाँकि सुंदर अपने अर्धशतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए, लेकिन उनकी पारी मैच का टर्निंग पॉइंट रही।
मैच के बाद सुंदर ने यह भी कहा, “कप्तान शुभमन गिल मुझे बार-बार कहते रहे कि मैच को जितना हो सके डीप ले जाना है। मुझे अच्छी शुरुआत मिली और मैं मैच को फिनिश करना चाहता था।”

उन्होंने यह भी जोड़ा, “हैदराबाद की पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है, इसलिए हमें पता था कि अगर हम टिके रहे तो टारगेट हासिल किया जा सकता है।”

- Advertisement -

इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बीच चमका वॉशिंगटन का सितारा

आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना मुश्किल हो गया था। लेकिन इस बार जब मौका मिला, तो उन्होंने दिखा दिया कि उनमें अभी भी मैच विनिंग परफॉर्मेंस देने की काबिलियत है।

अब सोशल मीडिया पर यह चर्चा ज़ोरों पर है कि क्या वॉशिंगटन सुंदर को आगे भी नंबर-4 पर ट्राय किया जाना चाहिए। उनके फैंस तो यही कह रहे हैं – “Give him more chances!”

- Advertisement -

For you

लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से एक कदम दूर जो रूट, स्टीव स्मिथ को पछाड़ने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के...

Topics

Surprise! Six hitting batsman join Mumbai Indians from GT ahead of IPL 2026

Ahead of the 2026 Indian Premier League (IPL), Mumbai...

प्लेऑफ में वापसी करेगा RCB का मैच विनर, IPL 2025 में चमकेगी किस्मत

प्लेऑफ में वापसी पर खुश है RCB, जोश हेजलवुड...

Related Articles

Popular Topics