REET Result 2025: आपने REET का एग्जाम दिया तो फिर इंतजार खत्म हो गया है. राजस्थान बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी कर दिया गया है, जिसके बाद उम्मीदवारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. REET का रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्तियों को परेशान होना नहीं पड़ेगा. परीक्षार्थी आराम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं.

अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर भी आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके अलावा भी REET का रिजल्ट चेक करने के कई तरीके हैं, जिन स्टेप्स को आप जान सकते हैं, जहां कंफ्यूजन सब खत्म हो जाएगा. नीचे रिजल्ट चेक करने का तरीका स्टेप वाइज स्टेप जान लें.

Read More: Imported mobiles in India: Why they are not available and where to buy them

Read More: AP ECET Answer Key 2025 OUT – How to Download on cets.apsche.ap.gov.in

REET Result 2025 रिजल्ट ऐसे करें चेक

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना पड़ेगा.
फिर होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करने की आवश्यकता होगी.
फिर REET Result 2024 लिंक पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी.
फिर आपकी स्क्रीन पर रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
इसके बाद पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर सर्च करने की जरूरत होगी. फिर Ctrl+F भी प्रेस किया जा सकेगा.
इसके बाद चाहें तो इसे डाउनलोड करें या प्रिंट निकालने की आवश्यकता होगी.

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान REET परीक्षा का आयोजन दो दिन यानी 27 और 28 फरवरी को किया गया था. यह परीक्षा दोनों दिन तीन पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में 13.77 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. इसमें REET लेवल-1 में 4.6 लाख और लेवल 2 में 9.70 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. REET लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 15.44 लाख आवेदन कराए गए थे.

परीक्षा के बाद से सभी परीक्षार्थी रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे, जिनका अब इंतजार खत्म हो गया है. आप REET की परीक्षा में शामिल हुए तो आराम से नंबर चेक कर सकते हैं, जहां किसी तरह का की दिक्कत नहीं होगी.

Read More: Hyundai Ioniq 5: Hyundai के इस गाड़ी को खरीदने का सुनहरा मौका 4 लाख रुपए का मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट जाने संपूर्ण डिटेल्स

Read More: IPL 2025: वरुण चक्रवर्ती का डेवाल्ड ब्रेविस को इशारा बना मुसीबत, लगा जुर्माना और डिमेरिट अंक