POCO बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया बजट स्मार्टफोन POCO C71 लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो चुकी है, यह 4 अप्रैल 2025 को लॉन्च होने वाला है!

POCO C71 स्मार्टफोन में आपको 6GB तक RAM (फिजिकल) और 6GB तक वर्चुअल RAM, 5200mAh की दमदार बैटरी और 32 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा देखने को मिल जाएगा। तो चलिए POCO के इस नए बजट स्मार्टफोन POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में अच्छे से जानते हैं।

POCO C71 का बड़ा और स्मूथ डिस्प्ले

POCO के इस स्मार्टफोन में आपको बजट प्राइस रेंज में स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ बड़ा सा डिस्प्ले भी देखने को मिलेगा। अगर POCO C71 के डिस्प्ले की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। तो आपको स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने में काफी स्मूथ एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

POCO C71 के पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स

POCO C71 के इस बजट स्मार्टफोन में आपको बजट प्राइस रेंज में भी अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अगर POCO C71 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 6GB फिजिकल RAM और 6GB वर्चुअल RAM के साथ आएगा, जिससे मल्टीटास्किंग करना आसान होगा।

POCO C71 का ज़बरदस्त कैमरा

POCO C71 के इस स्मार्टफोन में बजट रेंज में पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ काफी ज़बरदस्त कैमरा सेटअप भी देखने को मिलेगा। अगर POCO C71 के कैमरे की बात करें, तो इसके बैक पर 32MP का डुअल कैमरा और फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।

POCO C71 की दमदार बैटरी

POCO C71 स्मार्टफोन में सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस और ज़बरदस्त कैमरा सेटअप ही नहीं, बल्कि काफी दमदार बैटरी भी मिलने वाली है। अगर POCO C71 की बैटरी की बात करें, तो इस स्मार्टफोन में 5200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 15W तक के फास्ट चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करती है।