Post Office QR code Payment. दशकों से देश की सेवा कर रहे पोस्ट ऑफिस अब नए सुविधा से जुड़ने जा रहे है। जिससे यहां पर बैकों के तर्ज पर लोगों को सुविधाएं मिलेगी। जी हां इस नई सुविधा का सफल ट्रायल कर्नाटक के मयसूर और बागलकोट हेड ऑफिस में होने के बाद में पुरे देश में इसे लागू करने की बात कही जा रही है। बता दें कि डाकघर ने इस सुविधा के ट्रायल में ग्राहकों ने UPI से मनी ऑर्डर बुकिंग, सेविंग अकांउट में पैसा जमा करने और डाक और पार्सल भेजने की फीस ऑनलाइन जमा की है।

पोस्ट ऑफिस को मिलेगा ‘डिजिटल इंडिया मिशन’  का फायदा

तो वही देश में मोदी सरकार ‘डिजिटल इंडिया मिशन’ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे अब डाकघर भी नए दौर में बदल जाएगें, जिससे लोग डिजिटल पेमेंट ऐप, UPI सर्विस से पेमेंट कर पाएगें। आप तो बता दें कि भारतीय डाक विभाग (India Post) ने अगस्त 2025 से देशभर के डाकघरों में डिजिटल पेमेंट को लागू करने का जा रहा है। पोस्ट ऑफिस में बैंकों की तरह डिजिटल ट्रांजैक्शन कर पाएगें। इसके साथ ही UPI, QR कोड के जरिए पेमेंट होगा।

अब लाइन में लगने और कैश का झंझट खत्म

बता दें कि आने वाले अगस्त 2025 से डाक विभाग का मेक ओवर होने वाला है, जिससे देश के 1.5 लाख से ज्यादा डाकघरों में UPI के जरिए पेमेंट स्वीकार किया जाएगा। यहां पर खाताधारकों, छात्रों, बुजर्गों, छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को बड़ी सहुलियत होने वाली है।  अब उन्हें बिल भरने या सेवाओं के लिए लंबी कतारों में नकद ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है, जिससे यहां पर कुल 1,55,015 डाकघर हैं।  है. इनमें से 1,39,736 डाकघर ग्रामीण क्षेत्रों में हैं, जबकि 15,279 डाकघर शहरी क्षेत्रों में है। जब यहां पर नए दौर की डिजिटल सेवाएं शुरु हो जाएगी तो लोगों का समय काफी बचेगा।