Bihar Politics: बिहार सियासत की चर्चा देशभर में हो रही है, जहां वोटर लिस्ट को लेकर भी काफी घमासान देखने को मिला. चुनाव आयोग के मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (sir) के निर्णय के विरोध में तमाम विपक्षी राजनीतिक दल सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए. इतना ही नहीं, महागठबंधन ने सड़कों पर उतरकर अपना शक्ति प्रदर्शन भी दिखाया. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने भी चुनाव को लेकर कमर कस ली है, जो पूरी तैयारियों में जुटी है.

बिहार बीजेपी ने संगठनात्मक जिलों में नए जिला प्रभारियों की नियुक्ति करने का फैसला लिया है. यह नियुक्तियां प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के निर्देश पर हुई है. बीजेपी प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद सिंह ने यह जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि सभी नियुक्त प्रभारी जिलों में संगठनात्मक कामकाज को गति देते नजर आएंगे.

Read More: Poco C75 5G Now Rs 7,699: Is This the Best Budget 5G Phone Right Now?

Read More: Tata Curvv 2025: A Futuristic SUV Coupe with Bold Design & Advanced Features

नए प्रभारियों से मिलेगी ऊर्जा

नई सूची मुताबिक, प्रेम रंजन चतुर्वेदी को पटना महानगर और संजीव यादव को पटना ग्रामीण प्रभारी की कमान सौंपी गई है. इनके अलावा विनोद सिंह बेतिया, दीपेंद्र सर्राफ गोपालगंज, संजीव पांडेय सीतामढ़ी और दिवाकर सिंह मधेपुरा के प्रभारी बनाए गए हैं. राजेश सिन्हा भोजपुर और राजेश जैन भागलपुर की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे.

वहीं, अखिलेश सिंह बगहा, लालबाबू प्रसाद रक्सौल और वरुण सिंह मोतिहारी का प्रभारी नियुक्त किया गया है. शैलेंद्र मिश्र ढाका, प्रदीप रोज सीवान पूर्वी, लालबाबू कुशवाहा सीवान पश्चिमी, अनुप श्रीवास्तव सारण पूर्वी और प्रवीण यादव सारण पश्चिमी के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

वैशाली में अरविंद सिंह को उत्तरी और संजय सहाय को दक्षिणी इलाकों की कमान सौंपी गई है. गौतम राम शिवहर, रमेश श्रीवास्तव मुजफ्फरपुर पूर्वी और दिनकर पंडित मुजफ्फरपुर पश्चिमी के प्रभारी के रूप में तैनात किए गए हैं. कई अन्य नेताओं को भी यह जिम्मेदारी दी गई है.

बिहार चुनाव में जुटा बीजेपी नेतृत्व

जानकारी के लिए बता दें कि तीन महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियों में सभी पार्टी लगी हुई हैं. बीजेपी ने भी अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. बिहार चुनाव से पहले बीजेपी ने बड़े स्तर पर संगठनात्म बदलाव संकेत दे रहा है कि इस बार पार्टी किसी तरह की कसर छोड़ना नहीं चाहती है.

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की नजरें भी बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी हैं. प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद सिंह ने बाताय कि नियुक्त किए गए नए प्रभारी अपने-अपने जिलों का दौरा कर संगठन को सक्रिय करते नजर आएंगे.