आज के समय में स्कूल की फीस काफी महंगी होती है। पर अगर मैं कहूं कि नर्सरी में सिर्फ ABCD सीखाने के लिए हर महीने 21,000 रुपये खर्च करने होंगे तो आपको कैसा लगेगा। एक हैदराबाद के एक प्राइवेट स्कूल की फीस को देखकर सभी हैरान रह गए हैं। इस बारे में तब पता चला जब धर्मा पार्टी ऑफ इंडिया की फाउंडर अनुराधा तिवारी ने स्कूल की फीस के बारे में बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें नर्सरी की सालाना फीस  2,51,000 रुपये लिखी हुई दिख रही है। इस हिसाब से महीने की फीस 21,000 रुपये से ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें- Tax Saving: ELSS और SWP बुढ़ापे के लिए हैं बेस्ट, टैक्स बचाने के साथ मिलेगा तगड़ा फंड

स्कूल फीस के बारे में

नर्सरी की फीस 2,51,000 रुपये

प्री-प्राइमरी I और II की फीस 2,42,700 रुपये

कक्षा 1 और 2 की फीस 2,91,460 रुपये

कक्षा 3 और 4 की फीस 3,22,350 रुपये

Hyderabad school fees

इस फीस को देखकर सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है। इसके बाद स्कूलों की फीस को लेकर सवाल करने लगे हैं। कुछ ने कहा अगर इतनी फीस नहीं देनी तो ऐसे स्कूल में मत भेजो। एक यूजर का कहना है कि अब सारा सिस्टम स्कैम की तरह हो गया है। सरकार को नियम बनाने चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि अब बचपन की पढ़ाई ईएमआई पर करनी पड़ेगी क्या? एक यूजर ने लिखा कि इतनी फीस में बच्चा नासा में नौकरी कर ले। वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में कुछ स्कूल सिर्फ ट्यूशन फीस ही 1 लाख रुपये से ज्यादा ले रहे।

परिवार की इनकम का बड़ा हिस्सा स्कूल फीस में

CoinSwitch और Lemonn के को-फाउंडर आशिष सिंघल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कूल की फीस सालाना 10 से 30 फीसदी सालाना दर से बढ़ रही है। यह मिडिल क्लास आदमी की इनकम से काफी ज्यादा है। औसत परिवार की 19 फीसदी इनकम सिर्फ स्कूल फीस में चली जाती है।

Hyderabad school fees

इसे भी पढ़ें- Sunita Baby Boldest Dance Leaves Audience Awestruck-Must Watch Sizzling Moves

क्या पढ़ाई बन चुकी है लग्जरी चीज?

यहां सिर्फ फीस की बात नहीं हो रही है, बल्कि शिक्षा एक कमाई का बिजनेस बनती जा रही है। अब एक सामान्य परिवार के बच्चे को अच्छे स्कूल में पढ़ाना सपना ही रह गया है। वहीं नासर स्कूल ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।