आम लोगों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है। 1 जुलाई 2025 से कई वित्तीय नियमों में बदलाव होने वाला है, जिनकी वजह से आमजनों की जेब प्रभावित होगी। 1 जुलाई के बाद पैन कार्ड, ITR और बैंकों से जुड़े नियम बलद जाएंगे। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।
पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार होगा जरूरी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) की तरफ से ऐलान किया गया है कि 1 जुलाई से पैन कार्ड बनवाने पर आधार कार्ड जरूरी होगी। ऐसा करने का मकसद वित्तीय कामों को और ज्यादा सुरक्षित करना है। पहले पैन कार्ड को किसी वैलिड आईडी जन्म प्रमाण पत्र से पैन कार्ड बनवाया जा सकता है। पर अब 1 जुलाई से आधार कार्ड के जरिए पैन कार्ड बनवा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- EPFO Update: Interest amount will be credited to your account soon, how to check?
ITR भरने की अंतिम तारीख बढ़ी
CBDT की तरफ से ITR बढ़ने की अंतिम तारीख को 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है। अब टैक्सपेयर्स इत्मीनान से अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
SBI, HDFC और ICICI बैंकों ने किए बदलाव
SBI कार्डI 15 जुलाई 2025 अपने क्रेडिट कार्ड बिलों के मिनिमम ड्यू अमाउंट के कैलकुलेशन को रिवाइज्ड करेगा। इसमें जीएसटी, ईएमआई राशि, चार्ज, वित्त शुल्क और ओवर-लिमिट राशि और अनपेड बैलेंस शामिल हैं। वहीं SBI कार्ड कंप्लीमेंट्री हवाई दुर्घटना बीमा को बंद कर देगी, जिसके बाद एलीट, पल्स और माइल्स एलीट कार्ड को लेकर 1 करोड़ रुपये का कवर और प्राइम और माइल्स प्राइम कार्ड को लेकर 50 लाख रुपये का कवर समाप्त कर देगा। इसकी वजह से मौजूदा और नए कार्डधारक दोनों पर प्रभाव पड़ेगा।
वहीं 1 जुलाई 2025 से HDFC बैंक ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट लोड के लिए हर महीने 10000 रुपये से ज्यादा लेन-देन करने पर 1 फीसदी शुल्क लगेगा, जो कि 4,999 रुपये की लिमिट तक ही होगा। वहीं उपभोक्ता कार्ड से 50,000 रुपये और बिजनेस कार्ड से 75,000 रुपये से ज्यादा यूटिलिटी बिल का भुगतान करने पर 1 फीसदी शुल्क लगाया जाएगा, जिसकी लिमिट 4,999 रुपये तक ही होगी। थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से किराया, ईंधन का भुगतान 15,000 रुपये या 30,000 रुपये से ज्यादा और शिक्षा का भुगतान करने पर 1 फीसदी शुल्क लगेगा, जिसकी लिमिट 4,999 रुपये तक होगी।
इसे भी पढ़ें- Nothing Headphone 1 Full Specs Leak Ahead of Launch: Here’s What to Expect
बीमा को लेकर रिवॉर्ड पॉइंट इन्फिनिया/इन्फिनिया मेटल के लिए 10,000, डाइनर्स ब्लैक/बिज ब्लैक मेटल के लिए 5,000 और ज्यादातर दूसरे कार्ड के लिए 2,000 तक लिमिट होगी। वहीं मैरियट बॉनवॉय कार्ड को लेकर कोई लिमिटेशन नहीं रखी गई है। वैसे सभी शुल्क पर जीएसटी लगेगी।
AXIS ने बढ़ा दिया एटीएम चार्ज
1 जुलाई 2025 के बाद axis से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद पैसा निकालते हैं तो अब एक बार पैसा निकाालने के लिए 21 रुपये की जगह 23 रुपये लगेंगे। वैसे बता दें कि अन्य बैंकों ने 1 मई से ही एटीएम शुल्क को बढ़ा दिया है।