Bihar Politics: होली को लेकर बिहार की सियासत काफी गरम हो गई है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर उर्फ बचौल के बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की पटलवार करते हुए कहा था कि उनके बाप का राज है क्या? बीजेपी के इस बयान पर तेजस्वी ने बिहार के CM नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए के कहा कि कहां हैं बिहार के मुख्यमंत्री, अचेत अवस्था में हैं क्या? तेजस्वी ने कहा कि महिलाएं जब अपने सम्मान और अधिकारों के लिए आवाज उठाती हैं, तो मुख्यमंत्री जी उन्हें डांट देते हैं। अति पिछड़ा और दलित महिलाओं को डांट देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास बचौल को बुलाकर डांटने की हिम्मत है क्या? पता नहीं कहां गायब हैं।इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि तेजस्वी यादव अहंकार में हैं, क्योंकि उनके लिए यह लोकतंत्र नहीं बल्कि राजतंत्र है। वो संघर्ष करके राजनीति में नहीं आए हैं, वो लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं और यही उनकी ख्याती है।

आरक्षण को लेकर सजग रहती है भाजपा
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद के आरक्षण के सवाल पर कहा है कि अगर किसी ने अति पिछड़ों को आरक्षण देने का काम किया है, तो वो नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी ने दिया है। ये राजद वाले तो केवल परिवारवाद को आगे बढ़ाने का काम करते है। राज्यसभा सदस्य भी अपने को बनाते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार आरक्षण को लेकर सजग रहती है।
घर से निकलेंगे मुस्लिम भाई तो लोग रंग लगाएंगे ही
बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कल बड़ा बयान दिया था।उन्होंने कहा था कि इस बार होली शुक्रवार को है और उसी दिन जुम्मा है। जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार आता है। इसीलिए हम मुसलमान भाई से कहते है कि वो होली के दिन रंग से परहेज नहीं करें। घर से निकलेंगे, तो रंग लगेगा ही। दरअसल, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने यूपी की तर्ज पर ही यहां भी मुसलमान भाइयों से अपील किया और कहा है कि जुम्मा का दिन है। यह बात सही है, लेकिन इतना ख्याल रखें कि वह घर से निकलेंगे, तो लोग रंग लगाएंगे ही. अगर रंग से परहेज है, तो घर से बाहर नहीं निकले।