कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में एक बार फिर Mahindra ने धमाल मचा दिया है! XUV 3XO की नई REVX सीरीज अब 8.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह नई रेंज तीन वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन्स के साथ आ रही है, जिसमें कई अपग्रेडेड फीचर्स और इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं। अगर आप भी इस सेगमेंट में नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है! तो आये डिटेल्स में जानते है।

Read More – क्या देश में बंद हो रहे है 11 करोड़ जन धन अकाउंट? जानिए सरकार ने कही ये बड़ी बात

1. REVX M – बेसिक वेरिएंट

सबसे पहले बात करे इसके बेसिक वाटरिएंट की तो REVX सीरीज का एंट्री-लेवल वेरिएंट है। ये REVX M जो की 8.94 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसे 1.2L mStallion TCMPFi पेट्रोल इंजन मिला है, जो 110 hp पावर और 200 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, जो शहरी और हाईवे ड्राइविंग के लिए काफी पर्याप्त है।

Mahindra XUV 3XO RevX Series launched with new variants, prices start at  ₹8.94 lakh | HT Autoa

वही डिजाइन की बात करें तो इसमें बॉडी-कलर्ड फ्रंट ग्रिल, ब्लैक व्हील कवर्स, LED हेडलैंप्स और टेललैंप्स के साथ ड्यूल-टोन रूफ फिनिश दिया गया है। इंटीरियर में 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर-फिनिश सीट्स, रियर एसी वेंट्स और 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम मिलता है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, हिल होल्ड, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ऑल-राउंड डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

2. REVX M (O)

अगर आप थोड़ा एक्स्ट्रा खर्च करने को तैयार हैं, तो REVX M (O) वेरिएंट 9.44 लाख रुपये में उपलब्ध है। इसमें बेसिक वेरिएंट के सभी फीचर्स तो हैं ही, साथ ही सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया गया है। यह छोटा सा अपग्रेड कार को और स्टाइलिश बना देता है, हालांकि इंजन और परफॉरमेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Mahindra XUV 3XO REVX M (O) On Road Price (Petrol), Features & Specs, Images

3. REVX A

अगर आपको ज्यादा पावर और फीचर्स चाहिए, तो REVX A वेरिएंट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 11.79 लाख रुपये (मैनुअल) और 12.99 लाख रुपये (ऑटोमैटिक) है। इसमें 1.2L mStallion TGDi टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 128 hp पावर और 230 Nm टॉर्क पैदा करता है।

New Mahindra XUV 3XO RevX priced at Rs 8.94 lakh | Autocar India

Read More – Dance Video: SUNITA BABY ने लटके-झटकों से मचाया ऐसा तूफान कि भीड़ हुई बेकाबू

वही फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट, ऑटो हेडलैंप्स और वाइपर्स जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलते हैं। साथ ही, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, Adrenox कनेक्टेड टेक (Alexa सपोर्ट के साथ) और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल भी दिया गया है।