क्या देश में बंद हो रहे है 11 करोड़ जनधन अकाउंट? जानिए सरकार ने कही ये बड़ी बात

हाल ही में खबरों में सामने आया है, कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत निष्क्रिय खातों को बंद किया जा रहा है। सरकार के इस फैसले से लगभग 11 करोड़ जन धन अकाउंट पर असर होगा।  हालांकि सरकार ने साफ किया है कि इस योजना के तहत खोले गए खाते जो निष्क्रिय है जिसके बारे में बंद करने का कोई आदेश नहीं दिया है। यह स्पष्टीकरण सरकार की ओर से जारी कर दिया है।

सरकार ने कही बड़ी बात

खबरों में चल रही प्रधानमंत्री जन धन योजना के निष्क्रिय पड़ें  बैंक खाते को बंद करने पर वित्त मंत्रालय ने यह स्पष्ट किया है। जिसमें कहा कि उसने बैंकों से निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों को बंद करने के लिए नहीं कहा है। इससे साफ हो गया है कि इन खातों को बंद नहीं किया जा रहा है।

बैंक खातों में KYC करना है जरुरी

वित्त मंत्रालय के ओर से जारी बयान के अनुसार, 1 जुलाई से DFS ने पूरे देश में तीन महीने का अभियान शुरू किया है। जिससे प्रधानमंत्री जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं को लाभ की जानकारी जनजन कर पहुंचानी है। तो वही इस अभियान में  बैंकों से कहा गया है कि वे ड्यू खातों का फिर सेKYC) करें।

बैंकों इस अभियान के तहत संबंधित खाताधारकों से संपर्क करें ताकि उनके खाते दोबारा एक्टिव हो सकें। आप को बता दें कि DFS इनएक्टिव जन धन खातों की स्थिति की निगरानी करता है। जिससे समय-समय पर ये कदम उठाता रहता है।

बड़ी लाभकारी है PMJDY

देश में प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) बहुत लाभकारी है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी। इसका उद्देश्य देश के दुरदराज इलाकों के लोगों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना है। जिससे PMJDY में व्यक्ति किसी भी बैंक में जीरो-बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकता है।

सरकार ने PMJDY में खुला खाते में RuPay डेबिट कार्ड, ₹2 लाख का एक्सिडेंटल इंश्योरेंस, ₹30,000 का लाइफ कवर लाभ देने का प्रावधान किया है।खास बात तो यह कि सरकार यहां पर कई योजनाओं का लाभ और सब्सिडी का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए भेजती है।