हो जाएं सावधान! इन जगहों पर भूलकर भी अपने स्मार्टफोन को ना करें चार्ज, अकाउंट से गायब हो जायेंगे पैसे

Priyanka Singh

नई दिल्ली। आजकल बहुत से ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें यह बात सामने आई है कि पब्लिक प्लेस पर जब लोग अपने फोन को चार्ज करते हैं तो उस वक़्त उनके अकाउंट से भारी रकम गायब हो जाती है। लोगों के मन में इस बात को लेकर बहुत से सवाल उठ रहे हैं। इस मामले को लेकर हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने एक ट्वीट की है, जिसमें बैंक ने बताया है कि आप को किसी भी पब्लिक चार्जींग स्टेशन पर अपना फोन चार्ज करने से पहले एक बार सोचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप के फोन का डाटा चोरी हो सकता है। इस से बचने के लिए आज हम आप को उन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ पर आप को भूल कर भी अपना फोन चार्ज नहीं करना चाहिए।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

रेलवे स्टेशन
अगर आप किसी भी रेलवे स्टेशन पर अपने फोन को चार्ज करने जाते हैं तो आप को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यहां पर चार्जिंग के दौरान आपके स्मार्टफोन में मालवेयर चला जाता है। अगर आप के फोन में एक बार मालवेयर चला गया तो फिर उस के बाद हैकर्स को आप के फोन का एक्सेस मिल जाएगा और वह इसका गलत उपयोग कर सकते हैं।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

हॉस्पिटल्स के अंदर
हॉस्पिटल्स में मरीज़ों और परिजनों के मौजूद होने के कारण फोन्स की भी संख्या काफी ज़्यादा होती है। ऐसे मे यह सभी लोग अपने फोन को हॉस्पिटल में चार्ज लगते ही हैं। अगर आप किसी ऐसे हॉस्पिटल में मौजूद हैं जो कि काफी आम और मामुलू है तो आप को अपने फोन को यहां चार्ज में लगाने से पहले एक बार ज़रुर सोचना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आप का डेटा बड़ी ही आसानी से लीक ही सकता है और हैकर्स तक आप के फोन का एक्सेस भी पहुंच सकता है।

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।