Valentine’s Day gift: 1,000 रुपए से कम में खरीद लाएं ये गैजेट्स, कपल्स कर सकते हैं एक – दूसरे को गिफ्ट

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Best valentine’s day gift: फरवरी का महीना चल रहा है, जिसे प्यार का सीजन कहा जाता है। वहीं इसे देखते हुए कई कंपनियां वैलेंटाइन वीक चल रही है। क्योंकि ऐसे में कपल्स अपने एक दूसरे पार्टनर को इस खास वक्त को साथ सेलिब्रेट करते हैं और गिफ्ट्स देते हैं। अगर आप भी इस खास मौके पर अपने किसी स्पेशल वन को गिफ्ट करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए 1,000 रुपये की रेंज में मिलने वाले कुछ गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे आप आराम से खरीद सकते हैं।

boAt Stone 105 Bluetooth speaker

बोट के इस ब्लूटूथ स्पीकर को आप फिलहाल कंपनी की साइट से 999 रुपये की रेंज में खरीद सकते है। किसी भी म्यूजिक लवर को गिफ्ट करने के लिए ये एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। जिसमें आपको इस्तेमाल करने के लिए 11 घंटे की बैटरी मिलती है।

Honeywell Micro PD Smart Car Charger

कई लोगों के लिए कार चार्जर भी बेहद काम का गैजेट है, जिसे आप वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट कर सकते है। इसे आप अमेजन से सिर्फ 949 रुपये में खरीद सकते है। इसमें आपको टाइप-सी और टाइप-ए पोर्ट का साथ दिया गया है।

Noise ColorFit Nav+ Smart Watch

इस स्मार्टवॉच को आप ग्राहक कंपनी की वेबसाइट से इस स्मार्ट 999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये स्मार्टवॉच आजकल का ट्रेंड है, जो गिफ्ट देने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Portronics Luxcell Type C

इस पावरबैंक को आप ग्राहक कंपनी की साइट से मात्र 749 रुपये में खरीद सकते है। पावरबैंक एक बेहद जरूरी डिवाइस होता है जो ट्रैवल करने के दौरान खासतौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जा सकता है। इस पावरबैंक में आपको 12W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट साथ मिलेगा। यानी इन ऑप्शन को आप अपने तोहफे में ऐड कर सकते हैं जो ज्यादा महंगे नहीं और आपके काम भी आ जायेंगे।

 

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App