Tecno POVA 6 Pro Vs iQOO Z9 5G: कौन सा फोन हैं ज्यादा पावरफुल? 20 हजार की रेंज में किसे खरीदना होगा बेहतर

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Tecno Vs iQOO: भारतीय टेक बाजार में Tecno ने हाल ही में अपना POVA 6 Pro फोन को लॉन्च किया है। जो 20 हजार रुपयों की रेंज में तगड़ी पावर देता है। ये हैंडसेट स्पेक्स के मामले में मार्केट में पहले से मौजूद कई फोन्स के फीचर्स जैसा ही है।

ऐसे में iQOO Z9 5G स्पेक्स के लिहाज से देखा जाएं। तो इन दोनों फोन की कीमतें एक जैसी हैं लेकिन परफॉर्मेंस और दूसरी चीजों के बारे में हम यहां विस्तार से जानकारी हासिल करते है।

Tecno POVA 6 Pro vs iQOO Z9 की जानें क्या हैं कीमतें

Tecno POVA 6 Pro फोन के कीमत की बात करें तो इसे 8GB/256GB और 12GB256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। जिनकी कीमतें क्रमश: 19,999 रुपये और 21,999 रुपये में उपलब्ध है। यह फोन Comet Green और Meteorite Grey कलर वेरिएंट में साथ आता है।

बात करें iQOO Z9 5G की तो इसे भी दो वेरिएंट में 8GB/256GB और 8GB/128GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत क्रमशः 19,999 रुपये और 21,999 रुपये है। जो Brushed Green और Graphene Blue कलर वेरिएंट में आता है।

Tecno POVA 6 Pro vs iQOO Z9 स्पेक्स

डिस्प्ले: टेक्नो पोवा 6 प्रो में आपको 6.78 इंच की FHD+ AMOLED डिसप्ले मिलती है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको 1300 nits की ब्राइटनेस मिलती है।

जबकि iQOO Z9 में 6.67 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस में आता है। इसका रेजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल का दिया है।

प्रोसेसर: परफॉर्मेंस के तौर पर पोवा 6 प्रो में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट साथ दिया है। तो वहीं आईकू के फोन में MediaTek Dimensity 7200 SoC का प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: POVA 6 Pro में 108MP+2MP का कैमरा सेटअप मिलता है। तो वहीं सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

जबकि iQOO Z9 5G में 16MP का सेल्फी शूटर कैमरा मिलता है। साथ ही 50MP का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर के साथ 2MP का बोकेह कैमरा मिलता है।

बैटरी: बैटरी के मामले में टेक्नो का फोन आगे हैं। इसमें 70W की चार्जिंग के साथ 6,000 mAh बैटरी मिलती है। जबकि आईकू के फोन में 44वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh बैटरी दी गई है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App