50MP का AI कैमरा वाला Realme का फोन लगा स्पेशल सेल में, यहां चेक करें इसका प्राइस और फीचर्स

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: Realme Narzo 70 5G: मई शुरू होने से पहले नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की हो सकती है। क्योंकि आप कस्टमर्स को 15 हजार रुपये के बजट में रियलमी की नारजो सीरीज के न्यूली लॉन्च हुआ स्मार्टफोन Realme Narzo 70 5G खरीदने को मिल रहा हैं।

इस फोन की कल यानी 29 अप्रैल 2024 को स्पेशल सेल लाइव होने जा रही है। इसकी खरीदारी दोपहर 2 बजे तक ही की जा सकेगी। यानी इस फोन को आप इसकी लॉन्चिंग कीमत से कम दाम पर खरीदने का मौका मिलेगा।

Realme Narzo 70 5G की क्या होगी कीमत ?

Realme के इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 6GB/128GB वेरिएंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट 8GB/128GB को 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

हालांकि, पहली सेल में दोनों ही फोन को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दोनों ही हैंडसेट पर आप ग्राहकों को 1000 रुपए की छूट मिल रही है। जिनकी कीमतें क्रमशः 14,999 रुपये और 15,999 रुपये की होगी।

कहां से करें इसकी खरीददारी?

इस फोन को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट realme.com या अमेजन से खरीदा जा सकता है। जो दो कलर Ice Blue और Forest Green ऑप्शन में खरीदा जा सकता हैं। बता दें, कल ही नारजो सीरीज के दूसरे न्यूली लॉन्च फोन Realme Narzo 70x 5G की भी सेल लाइव होने जा रही है।

Realme Narzo 70 5G के खास क्या हैं फीचर्स

प्रोसेसर- रियलमी का यह फोन MediaTek Dimensity 7050 5G चिपसेट के साथ आता है।

डिस्प्ले- ये हैंडसेट 6.67 इंच की 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। जो 2000nits पीक ब्राइटनेस के साथ 2400× 1080 पिक्सल के FHD+ रेजोल्यूशन में आता है।

रैम और स्टोरेज- वहीं इसमें 8GB + 8GB डायनैमिक रैम और 128GB UFS 3.1 का स्टोरेज साथ आता है।

बैटरी- पावर के लिए इस डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी औऱ 45W का SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट साथ दिया गया है।

कैमरा- फोटोग्राफी करने के लिए इस डिवाइस में 50MP AI कैमरा साथ दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा साथ दिया है।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप timesbull@gmail.Com पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - timesbull@gmail.com
Share.
Open App