धूम-धड़ाका करने आया OPPO का 50MP कैमरा वाला धाकड़ फोन, फीचर्स देख फैंस बोले – चीज बड़ी है मस्त-मस्त

Priyanka Singh

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (OPPO) ने एक नया स्मार्टफोन OPPO A77 को मार्केट में उतारा दिया है। कंपनी का ये नया स्मार्टफोन A77 का अपग्रेड वर्जन है। अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो इसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 5,000mAh की बैटरी, 128GB स्टोरेज और Android 12 OS शामिल किया गया है। तो आईये स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

उठा लें मौका का फयदा, सिर्फ 9000 में मिल रही है Splendor Plus Xtec , जाने पूरा डिटेल्स

महज ₹2,157 रुपये में Electric Scooter, लाने का मौका, डील सुन लोग खरीदने के लिए दौड़े

मात्र 2 लाख में आपकी हो जाएगी New Mahindra Bolero, जाने कहाँ और कैसे मिलेगी

ओप्पो A77s के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

रात के अंधेरे में बाहों में भरकर Nirahua ने Aamrapali का गाल किया काट कर लाल, दोनों के पलंगतोड़ रोमांस से खूब हुआ हंगामा

बीच सड़क पर Kajal Raghwani संग खेसारी ने किया जमकर प्यार, ऐसे लिया चुम्मा की एक्ट्रेस की निकली आहे

Monalisa संग रोमांस कर Khesari Lal Yadav ने तोड़ी सभी हदें,जमीन पर लिटाकर जवानी के लिए पूरे मजे

OPPO A77s में 6.56-इंच का IPS LCD पैनल है, जो 720 x 1612 पिक्सल का HD+ रिज़ॉल्यूशन प्रदान करता है। यह 90Hz रिफ्रेश रेट को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा ओप्पो A77s में फोटोग्राफी के लिए डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मोनो लेंस और एक एलईडी फ्लैश शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 680 चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन Android 12 OS और ColorOS 12.1 पर चलता है।

OPPO A77s में साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कनेक्टिविटी के लिए यह डुअल सिम सपोर्ट, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक USB-C पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन स्लॉट जैसी कई सुविधाएं दी गई है। यह पानी और धूल प्रतिरोध के लिए IPX4 और IPX5 रेटिंग प्रदान करता है।

OPPO A77s की कीमत और उपलब्धता
OPPO A77s को भारत में नहीं बल्कि फिलहाल थाईलैंड में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत THB 8,999 (19,573 रुपये) है। यह दो रंगों में आता है: स्टाररी ब्लैक और सनसेट ऑरेंज में।

 

Share this Article