आधी कीमत पर मिल रहा LG Smart TV, फटाफट ऐसे उठाए बंपर ऑफर का लाभ!

Ajeet Kumar

नई दिल्ली:  देश में फेस्टिवल के मौके पर अक्सर लोग खरीददारी करते हैं, जिससे कई कंपनी अपने इलेक्ट्रानिक आइटम पर भारी छूट ऑफर करती है। ऐसे में आप भी कोई नया टीवी खरीदने की प्लानग कर रहे हैं, तो ऐमेजॉन सेल ममे आप को बंपर सेविंग करने का मौका मिल रहा है। Amazon Great Indian Festival Sale कई इलेक्ट्रानिक आइटम पर भारी छूट मिल रही है। तो चलिए यहां पर आप को बताते है, LG Smart TV 32-inch पर मिल रहा धांसू ऑफर के बारे में जानकारी…

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये भी पढ़ें- पल्सर और अपाचे को फेल करने आ रही Yamaha RX100, देखें पहली बार सामने नया लुक और डिजाइन

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

जबरदस्त ऑफर के साथ खरीदें Best Mileage Bike और बेफिक्र करें सफर

दरअसल आप को बता दें कि Amazon Great Indian Festival Sale जल्द ही खत्म होने वाली है। सेल में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं।

LG Smart TV 32-inch की कीमत और ऑफर

LG के 32-inch स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी का MRP 21,999 रुपये है। Amazon Great Indian Festival Saleमें ये प्रोडक्ट लगभग 41 परसेंट डिस्काउंट के बाद 12,980 रुपये में मिल रहा है। इस पर 9,010 रुपये का डिस्काउंट है। ऐसे में नईस्मार्ट टीवी को खरीदने पर बेहतरीन डील मिल रही है। आपको HD Ready डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन आपको एलजी की ब्रांडिंग भी मिलेगी।

 ये है LG Smart TV 32-inch पर अन्य ऑफर

LG Smart TV 32-inch पर इसके अलावा आपको दूसरे ऑफर्स भी मिल रहे हैं, जिनका बेनेफिच ले सकते हैं। इस पर 1500 रुपये तक की छूट SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रही है। इसका फायदा उठाकर आप टीवी को 11,480 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी आपको इस टीवी की कीमत से लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते हैं।

देखें LG Smart TV 32-inch  स्पेसिफिकेशन्स

LG के स्मार्ट टीवी में आपको 32-inch की स्क्रीन मिलती है, जो 50Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। इसमें दो HDMI पोर्ट्स, 1 USB पोर्ट दिया गया है। टीवी Web OS पर काम करता है। स्मार्ट टीवी में नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, Zee5, Eros Now, वूट, Alt Balaji, ऐपल टीवी, YouTube, डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। स्पीकर के मामले में  10W के आउटपुट वाले दो स्पीकर दिए गए हैं।

 

Share this Article