5 साल पुराना हैं आपका iPhone? ऐसे रखें डिस्प्ले को नए जैसा, बस करना होगा ये आसान काम

Avatar photo

By

Jyoti Kumari

नई दिल्ली: iPhone Display Safety: अगर आप एक आईफोन यूजर है तो आपके लिए यह एक काम की खबर हो सकती है। क्योंकि आज हम आप यूजर्स के लिए एक ऐसा हैक लेकर आएं हैं। जिसके जरिए आप अपने पुराने से पुराने iPhone की डिस्प्ले को काफी बेहतरीन रख सकते है। अब आप ये सोच रहे होंगे कि ऐसे कैसे? तो इसके लिए आप यूजर्स को कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा जिससे आप अपने iPhone की डिस्प्ले को अच्छा रख सकते है। चलिये जानें वो कौन से हैं आसान तरीके –

ब्राइटनेस सेटिंग्स को करें चेक

सबसे पहले अपने iPhone की ब्राइटनेस सेटिंग को चेक करें और उन्हें अपनी प्रायरिटी के हिसाब से चेंज करें। इससे डिस्प्ले में अच्छी ब्राइटनेस होने की वजह से आपको फोटोज काफी अच्छी मिल जाती है।

नैचुरल टोन सेटिंग का करें यूज

नैचुरल टोन सेटिंग का यूज कर आप डिस्प्ले की कलर्स की रियलिटी बनाए रख सकते हैं। इससे तस्वीरें काफी ज्यादा नैचुरल लुक में नजर आती हैं और डिस्प्ले भी प्रीमियम लुक देता है।

रेजोल्यूशन को चेक करें

अपने आईफोन की डिस्प्ले रेजोल्यूशन को जरूर चेक करें और उसे देख लें कि ये सही रेजोल्यूशन पर काम कर रही है या नहीं।

नाइट शिफ्ट का करें इस्तेमाल

रात के टाइम में अंधेरा होता और रोशनी कम तो ऐसे में आप नाइट शिफ्ट सेटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपकी आंखों को काफी राहत मिलती है।

सफाई रखें

अपने आईफोन का स्क्रीन को हमेशा साफ रखें। क्योंकि धूप और डस्ट के वजह से स्क्रीन काफी गंदी हो जाती है।

इन टेक्नोलॉजी को फॉलो करके, आप अपने iPhone की डिस्प्ले क्वालिटी में अधिक सुधार कर बेहतर विजुअलिटी एक्सपीरियंस का आनंद लें सकते हैं। तो इन तरीकों को अपनाकर आप नए आईफोन मॉडल के डिस्प्ले जैसा बना सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है बस इन टिप्स को अपनाना है और आपका काम हो जाएगा।

Jyoti Kumari के बारे में
Avatar photo
Jyoti Kumari ज्योति कुमारी, एक अनुभवी पत्रकार हैं। जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 5 साल हो चुके हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत TV 100 News Channel से की थी। इसके बाद इन्होंने National India News में प्रोड्यूसर और Anchor के तौर पर भी काम किया हैं। साथ ही और भी कई मीडिया चैनल्स में काम किया है। लेकिन अब पिछले 2 साल से गैजेट और एंटरटेनमेंट सेक्शन में TimesBull में अपना योगदान दे रही हैं। अगर आपको कंटेंट से रिलेटेड कोई भी शिकायत हो तो आप [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं। Read More
For Feedback - [email protected]
Share.
Install App