नई दिल्ली: iPhone 15 Series on Pre order : भारत में iphone 15 सीरीज़ के प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है। आप आईफोन खरीदने की तलाश में थे तो आपको इससे अच्छा मौका अब कहीं और नहीं मिलने वाला है क्योंकि अब आप इसे कम दाम के साथ आराम से खरीद सकते हैं। हालांकि इसकी बिक्री ऑफिशियल तरीके से 22 सितंबर को शुरू हो जाएगी। अगर आप इस आईफोन 15 सीरीज के मॉडल्स के कीमतें जानना चाहते है तो चलिए आपको डिटेल से बताते है।
iPhone 15 Price
iPhone 15, 128 GB का 79,900 रुपये, वहीं इसके 256 GB वेरिएंट का प्राइस 89,900 रुपये है और इसके तीसरे वेरिएंट 512GB की कीमत 1,09,900 रुपये है।
iPhone 15 Plus Price
iPhone 15 Plus के 128 GB की कीमत 89,900 रुपये है। तो वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 256 GB की कीमत 99,900 रुपये है और इसके 512 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है।
iPhone 15 Pro Price
iPhone 15 Pro के चार वेरिएंट है – (128 GB) 1,34,900 रुपये, (256 GB) 1,44,900 रुपये, (512GB) 1,64,900 रुपये (1 TB) 1,84,900 रुपये दी गई है।
iPhone 15 Pro Max Price
iPhone 15 Pro Max के तीन वेरिएंट है पहला 256 GB वेरिएंट 1,59,900 रुपये है। वहीं दूसरा 512 GB की कीमत 1,79,900 रुपये में है और 1TB की कीमत 1,99,900 रुपये है।
iPhone 15 series Offers
ऑफर्स की बात करें तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर फ्लिपकार्ट की ओर से HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन iPhone 15 Pro और Pro Max पर कोई भी ऑफर अवेलेबल नहीं है।
ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध ऑफर
लेकिन Apple के ऑनलाइन स्टोर से iPhone खरीदने पर आपको iPhone 15 Pro और Pro Max पर कैशबैक का लाभ मिल रहा है। साथ ही एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये की छूट भी मिल रही हैं। हालांकि इसके अलावा आपको और भी कई सुविधाएं मिल रही है। इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही जगहों पर इसके ऑफर्स को चेक कर ऑर्डर कर इसे अपने घर खूब इस्तेमाल कर सकते है।