नई दिल्ली: Discount Offer: क्या आप इस नए साल पर एक अच्छा लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं। दरअसल, Amazon वेबसाइट पर आपको शानदार ऑफर दिया जा रहा है। इसमें सस्ते में Dell Latitude E5470 लैपटॉप खरीदने का मौका मिल रहा है। लेकिन यह एक लिमिटेड पीरियड सेल है। ऐसे में अगर आप सस्ते में Dell लैपटॉप खरीदने चाहते हैं, तो आपको जल्दी लैपटॉप ऑर्डर करना होगा। वरना आप सुंदर डील को मिस कर देंगे। आइए जानते हैं इसे कैसे ऑनलाइन ऑर्डर करें।
Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप
जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत
मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी
अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल
बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख
बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल
क्या है खास इस Laptop में
जिस लैपटॉप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Dell Latitude E5470 Intel Core i5 6th Gen हैं। जिसमें आपको 6200u प्रोसेसर के साथ 14.1 Inches की एचडी स्क्रीन नोटबुक कंप्यूटर है। जिसमें फोन विंडो 10 सिस्टम का सपोर्ट साथ आएगा। वहीं Intel 5th Gen Core i5 5300U प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम के साथ 256GB की SSD स्टोरेज भी मिलती है। जिसे अमेजन की Renewed कैटेगरी में खरीदा जा सकता है यानी जो प्रोडक्ट्स रिटर्न कर दिए जाते हैं उन्हें इस कैटेगरी में रख कर कम कीमत में बेचा जाता है। इन प्रोडक्ट्स में माइनर डिफेक्ट होते हैं जिन्हें शायद आप अपनी आंखों से भी ना देख पाएं। जिसके बाद कंपनी इन्हें अपनी असल कीमत से आधी से भी आधी कीमत में बेच देती है।
इसकी कीमत के बारे में जानें
अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये असल में 1,29,000 रुपये का है लेकिन इसे 1,07,010 रुपये की बचत के साथ 82 परसेंट डिस्काउंट पर महज 21,990 रुपये की बिक्री में खरीदा जा सकता है। ये एक धमाकेदार डील है जो ग्राहकों को जरूर पसंद आने वाली है। यानी लाखों रूपये का प्रोडक्ट अब सस्ते में खरीदने का ऐसा मौका फिर नहीं मिलता लेकिन हां, कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसकी जांच परख जरूर कर लेनी चाहिए।