Sanchita Banerjee – Nirahua Hot Video: भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की फिल्में जितनी सुपरहिट होती है, उनकी फिल्मों का गाना भी रिलीज के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर देता है। निरहुआ के गाने आये दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही जाते हैं। निरहुआ आज के समय में एक ऐसा ब्रांड बन गए हैं, जिनके नाम से ही फिल्में हिट हो जाती हैं। निरहुआ ने भोजपुरी इंडस्टी की कई अभिनेत्रियों संग काम किया है। मगर, देखा जाये तो निरहुआ के साथ सबसे ज्यादा भोजपुरी की मशहूर अदाकारा आम्रपाली की जोड़ी को पसंद किया जाता है। आलम यह है कि ये जोड़ी जहा कहीं भी शूटिंग के लिए जाती है, वहां फैंस की लाइन लग जाती है।

इस जोड़ी को दर्शक एक साथ एक मंच पर देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं। इसी कड़ी में निरहुआ का एक बेडरूम रोमांस वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस संचिता बनर्जी (Sanchita Banerjee) एक्टर संग रोमांस करती हुईं दिख रही हैं।

इस गाने को कितनी बार भी क्यों ना देख लें लेकिन इससे मन नहीं भरता है। गाना ही कुछ ऐसा है। गाने में निरहुआ एक्ट्रेस संचिता संग सुहागरात मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इनके रोमांस से इंटरनेट पर एक बार फिर से सनसनी मचा दी है।

फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 (Nirahua Hindustani – 2) का एक गाना चुम्मा चपकउआ मिली झुलनी हटा के (Chumma Chapkauwa Mili Jhulani Hata Ke) को लोग देखना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं। इस गाने को निरहुआ और संचिता बनर्जी (sanchita banerjee) पर फिल्माया गया है।

गाने के वीडियो में एक्ट्रेस दुल्हन बनकर कमरे में बैठी होती हैं और अपने पति देव निरहुआ का इंतजार कर रही होती हैं। निरहुआ तो रोमांस के लिए पहले से ही उतावले नजर आ रहे होते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों...