Nirahua Romance Video : चांदनी रात में निरहुआ ने इस एक्ट्रेस के संग किया जबरदस्त रोमांस, क्या आपने देखा

Priyanka Singh

Nirahua Romance Video : भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ( Dinesh lal Yadav urf Nirahua ) के गाने इन दिनों सर चढ बोल रहे हैं। निरहुआ के सभी वीडियो यूट्यूब पर खूब वायरल होते हैं। अब एक बार फिर से निरहुआ का एक रोमांटिक गाना वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम ‘प्यास तन के बुझा जा’है। इस निरहुआ और मधु शर्मा बरिश में भिगकर गाने की थीम पर रोमांस करते दिख रहे हैं। गाना पुराना है लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों की पहली पंसद बना हुआ है। दोनों ही स्टार को फैंस का भरपुर प्यार मिल रहा है। इस समय निरहुआ और मधु शर्मा की जोड़ी ने यूट्यूब पर कब्ज़ा कर रखा है। इसी बीच उनका एक रोमांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निरहुआ और मधु शर्मा का यह वीडियो यूट्यूब पर गर्दा उड़ा रहा है।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

ये वीडियो तो पुराना है लेकिन पिछले कई दिनों से गाना ट्रेंडिंग पर है। हर कोई इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद कर रहा है। आपको बता दें कि निरहुआ और मधु शर्मा जब भी किसी फिल्म में साथ नजर आते हैं, तो तहलका मच जाता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि निरहुआ और मधु शर्मा खुले आसमान के नीचे बारिश में भीगते हुए रोमांस कर रहे हैं। दोनों को देख ऐसा लग रहा है कि उन पर प्यार का खुमार चढ़ा हुआ है। इस गाने को पामेला जैन ने गया है। जबकि इस गाने के बोल प्यारेलाल यादव कवि ने लिखे हैं और इसका संगीत धनंजय मिश्रा ने दिया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

‘प्यास तन के बुझा जा’ गाने पर अब तक 1,507,897 व्यूज आ चुके हैं। ये गाना ईशर भोजपुरी नाम के चैनल ने अपलोड किया है। इसकी व्यूज से ही पता चलता है कि वीडियो कितना ज्यादा पसंद आया है लोगों को, निरहुआ के लगभग सभी वीडियो यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं। यहां देखें पूरा वीडियो….

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।