5 लाख हड़पने के लिए Shubhi ने Nirahua संग रचाया सुहागरात का खेल, एक्टर ने कमरा बंद करके…

Priyanka Singh

Nirahua Honeymoon Leak Video: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Nirahua) किसी न किसी वजह से आये दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। निरहुआ इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ ही राजनीती की दुनिता में भी डंका बजाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं, जो उनके गाने के रिलीज़ होने के बाद ही रील वीडियो बना शुरू कर देते हैं। इस समय यूट्यूब पर एक और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का पुराना गाना ट्रेंड कर रहा है, जिसमें एक्टर मशूरू एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) संग बेडरूम पर पलंगतोड़ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शुभी शर्मा भोजपुरी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड इंडस्टी में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में भी दी हैं।

Kajal Raghwani को बाहों में भरकर Pawan Singh ने तोड़ी रोमांस की सभी हदें, किसिंग सीन से मचा हड़कंप

जल्द ही लॉंच होने जा रहीं है माईलेज किंग Hero HF Deluxe, जाने क़ीमत

मात्र 17000 की कम क़ीमत पर घर ले जायें माईलेज किंग कहे जाने वाली Hero HF Deluxe, पढ़े पूरी जानकारी

वायरल हो रहे वीडियो निरहुआ और शुभी शर्मा बंद कमरे में जोरदार ठुमके लगाने के साथ ही रोमांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ और शुभी शर्मा का पुराना गाना ‘पल्ला में लगा के कड़ी’ (Palla Mein Laga Ke kadi) एक बार फिर से लोगों द्वारा सर्च किया जा रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने में एक्ट्रेस बेहद ही हॉट नजर आ रही हैं। अपनी हॉटनेस से उन्होंने इंटरनेट का तापमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है। इस गाने को निरहुआ और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है।
इस गाने को ‘यशी फिल्म्स भोजपुरी’ (Yashi Films Bhojpuri) नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

अंधेरी रात में Aamrapali को बाहों में दबोच कर Nirahua ने लिया ऐसा चुम्मा की गाल हुआ लाले लाल, वीडियो देख मचा बवाल

बेडरूम में बंद होकर Kajal Raghwani तो कभी Aamrapli संग Nirahua ने मनाया सुहागरात, लिया ऐसा चुम्मा नकल गई चीख

बीच सड़क पर Nirahua से चिपक कर Aamrapli ने किया खूब रोमांस, वीडियो ने मचाया बवाल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया सेंसेशन शुभी शर्मा निरहुआ संग लटके झटके मारती हुईं दिख रही हैं। बंद कमरे में चल रहे रोमांस वीडियो ने सभी को एक बार फिर से दीवाना बना दिया है। अपनी हॉट अदाओं से शुभी शर्मा सभी को मदहोश करती हुईं नजर आ रहीं हैं। इस वीडियो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

 

Share this Article
7 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़ी प्रियंका सिंह टाइम्सबुल वेबसाइट को अपने कार्यों से योगदान दे रही हैं। जिसमें इन्होंने (क्राइम, देश-विदेश, शिक्षा,लाइफस्टाइल,मनोरंजन,गैजेट्स इत्यादि) बीट पर काम कर रही हैं। इनके लेखनी को टाइम्सबुल वेबसाइट पाठकों ने काफी पसंद भी किया। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाली प्रियंका सिंह अपने करियर में साल 2016 में राजस्थान पत्रिका से जुड़ी। इन्होंने 2 साल तक राजस्थान पत्रिका को अपनी सेवा प्रदान की। तत्पश्चात इनका सफर 2018 में इंडिया डॉट कॉम की तरफ बढ़ चला। फिर इनका सफर आगे बढ़ा 2021 की तरफ, जहां इन्होंने न्यूज 24 डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम शुरू किया। अब टाइम्सबुल वेबसाइट को योगदान दे रही हैं।