नई दिल्ली : 1950 के दशक को हिंदी सिनेमा का सुनहरा दौर कहा जाता था। इस दौरान कई ऐसी एक्ट्रेस रही जिनकी खूबसूरती की मिसालें दी जाती थी। आज की पीढ़ी ने शायद बेगम पारा का नाम शायद ही सुना हो लेकिन एक्ट्रेस बेगम पारा ने 40 से 50 के दशक में बोल्ड फोटोशूट करवाकर हिंदी सिनेमा में भूचाल मचा दिया था। 1950 के दशक में जहां एक्ट्रेसेस फिल्मों में काम करने से कतराती थीं और साड़ी में लिपटी हुई नजर आती थीं, उस जमाने में बेगम पारा ने हॉट फोटोशूट करवाया।
Advertisement
इसके लिए उन्होंने व्हाइट साड़ी पहनकर और सिगरेट के कश लगाते हुए ऐसे पोज दिए कि वह बॉलीवुड की फर्स्ट Bombshell और Pin Up Girl के नाम से वह मशहूर हो गईं। बेगम पारा का जन्म 25 जनवरी 1926 को, झेलम (तब ब्रिटिश भारत, अब पाकिस्तान) में हुआ था। बेगम पारा की खूबसूरती भी बेहद अलहदा थी। बेगम पारा ने 1947 में ‘नील कमल’ नाम की एक फिल्म भी की, यह फिल्म इसलिए याद की जाती क्योंकि वो बतौर हीरो, राज कपूर की डेब्यू फिल्म थी। इसके अलावा उन्होंने सोहणी महिवाल’ (1946), ‘जंजीर’ (1947) और ‘मेहंदी’ (1947) जैसी फिल्में कर शोहरत बटोरी थी।
डाकघर की इस शानदार योजना का लाभ उठाए, ₹12,500 जमा करने पर मिलेंगे ₹1 करोड़ 3 लाख, जानिए पूरी डिटेल
लड़का हो या लड़की सभी को दीवाना बना रहा है Yamaha का ये धांसू स्कूटर, कम कीमत में मिलते हैं धाकड़ फीचर्स
अमेरिका की जानीमानी मैगजीन, लाइफ के लिए बेगम पारा ने 1951 में फोटोशूट करवाया। बताया जाता है कि ये फोटोशूट अमेरिकन सैनिकों के बीच बहुत मशहूर हुआ। 1950 से 1953 तक कोरिया के साथ चले युद्ध में अमेरिकन सैनिक बैरक में उनकी तस्वीर रखा करते थे। 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में उन्होंने सोनम कपूर की दादी का रोल निभाया था। 2008 में बेगम पारा का देहांत हो गया। इस तरह फिल्मों में काम कर उनके साथ अनोखा संयोग जुड़ा। वह राज कपूर के लीड रोल वाली पहली फिल्म ‘नील कमल’ में थी उसके बाद वह रणबीर कपूर की डेब्यू फिल्म में भी नज़र आई थी।